भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज बुधवार से होगा। विराट सेना के लिए यह चुनौती काफी कड़ी होगी क्योंकि कीवी खिलाड़ी जबरदस्त फार्म में हैं। आइए जानें भारत अगर यहां सीरीज हार जाता है तो वनडे रैंकिंग पर कितना प्रभाव पड़ेगा...


कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। विराट कोहली एंड टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। मगर मेजबान टीम भारत पर हावी हो गई तो सीरीज विराट के हाथों से निकल जाएगी। आईसीसी की अफिशल साइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया इस समय वनडे रैंकिंग में 121 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है वहीं न्यूजीलैंड के 113 अंक है और वो तीसरे पायदान पर हैं। भारत अगर यह सीरीज जीत जाएगा तो उसकी रैंकिंग में बढ़ोत्तरी तो नहीं होगी मगर हारने पर उनका दूसरा स्थान छिन जाएगा।आइए जानें किस परिणाम से कितना पड़ेगा असर -अगर भारत 5-0 से जीता


मेहमान टीम इंडिया इस समय जबरदस्त फार्म में है। विराट सेना हाल ही में कंगारुओं को उनके घर पर हराकर आई है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद होगी कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड में भी यही प्रदर्शन दोहराएगी। खैर पांच मैचों की यह सीरीज भारत 5-0 से जीत लेता है तो भारतीय टीम के खाते में तीन अंक आएंगे। इससे भारत की रैंकिंग में सुधार नहीं होगा क्योंकि नंबर वन इंग्लैंड को पीछे धकेलने के लिए भारत को छह अंक चाहिए। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड पांचों मैच हारते ही चौथे नंबर पर आ जाएगी।अगर भारत 4-1 से जीताइस परिणाम से रैकिंग में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। भारत को सिर्फ एक अंक मिलेगा और वह दूसरे पायदान पर ही रहेगा। वहीं न्यूजीलैंड के खाते में एक अंक कम हो जाएगा।अगर भारत 3-2 से जीताभारत अगर यह सीरीज 3-2 से जीतता है तो दोनों में किसी भी टीम की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आएगा। इसके अलावा इनके बीच अंकों का अंतर भी 8 का ही रहेगा।अगर भारत 2-3 से हारापांच मैचों की यह सीरीज टीम इंडिया 2-3 से हार जाती है तो भारत के दो अंक कम हो जाएंगे जबकि न्यूजीलैंड के अंकों में एक की बढ़ोत्तरी हो जाएगी। हालांकि रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा।अगर भारत 1-4 से हारासीरीज का यह परिणाम मेजबान टीम को दूसरे पायदान के और करीब ला देगा। ऐसे में कीवी टीम के खाते में 116 अंक हो जाएंगे वहीं भारत 118 अंक के साथ घर लौटेगा।अगर भारत 0-5 से हारा

टीम इंडिया अगर पाचों मैच हार जाती है तो उसके पांच अंक कम हो जाएंगे और 116 अंको के साथ भारत तीसरे पर आ जाएगा। जबकि न्यूजीलैंड छह अंकों की बढ़ोत्तरी लेकर दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी।Ind vs nz : आज भी टीम में शामिल हैं वो 2 खिलाड़ी, जो 10 साल पहले न्यूजीलैंड में मिली आखिरी जीत के थे गवाहInd vs nz : सिर्फ 3 कप्तानों को मिली है न्यूजीलैंड में जीत, विराट का है पहला दौरा

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari