भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 23 जनवरी से हो रही। बतौर कप्तान विराट कोहली का यह पहला न्यूजीलैंड दौरा है। कोहली का यहां कैसा प्रदर्शन होगा यह तो वक्त बताएगा। मगर न्यूजीलैंड में कितने भारतीय कप्तानों को जीत मिली है। आइए जानते हैं...


कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज बुधवार से हो रहा। पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह दौरा मुश्किल होगा या आसान, यह तो वक्त बताएगा। मगर विराट कोहली के लिए यह दौरा काफी अहम है। विराट बतौर कप्तान पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर पर वनडे सीरीज खेलेंगे। भारत ने न्यूजीलैंड में पहला वनडे 1976 में खेला था और पिछले 43 सालों में यहां कुल तीन कप्तानों को जीत मिल पाई है।मोहम्मद अजहरुद्दीन - 5 जीत


न्यूजीलैंड में भारत को पहली वनडे जीत के लिए 14 साल इंतजार करना पड़ा। साल 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेलिंग्टन में खेले गए एक वनडे में कीवियों को 1 रन से हराया था। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर पर भारत की पहली वनडे जीत थी। हालांकि दो मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर रही थी क्योंकि भारत सीरीज का पहला मैच हार गया था। बताते चलें न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाले भारतीय कप्तान अजहर ही हैं। अजहर ने कीवियों को उनके घर पर कुल 5 बार हराया।सौरव गांगुली - 2 जीत

अजहर के बाद न्यूजीलैंड में भारत को वनडे जीत दिलाने वाले दूसरे कप्तान सौरव गांगुली हैं। दादा ने साल 2003 में न्यूजीलैंड में दो वनडे मैच जीते थे। पहला मैच वेलिंग्टन में खेला गया था जहां भारत को दो विकेट से जीत मिली वहीं दूसरा मैच ऑकलैंड में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने कीवियों को एक विकेट से हराया।एमएस धोनी - 3 जीतभारत ने न्यूजीलैंड में आखिरी बार 2009 में जीत दर्ज की थी। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे। हैमिल्टन में खेले गए इस मैच में भारत को 84 रनों से जीत मिली थी। हालांकि वो टूर टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास था। भारत ने तब पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी और धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में पहली और एकमात्र वनडे सीरीज जीती है। इसी के साथ धोनी के खाते में न्यूजीलैंड में तीन वनडे जीत दर्ज हो गईं।Ind vs NZ : न्यूजीलैंड में कैसे जीतेगी विराट सेना, 10 साल से हार रहे लगातारमौत से जंग लड़ रहा ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर, पत्नी मांग रही पैसों की 'भीख'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari