आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। विश्व क्रिकेट इतिहास में यह आठवां मौका है जब कीवियों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई मगर कभी चैंपियन नहीं बन पाए।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 44 सालों के विश्वकप इतिहास में यह आठवां मौका है जब न्यूजीलैंड सेमीफाइनल खेलने जा रही, हालांकि इसमें सिर्फ एक बार कीवियों ने फाइनल में जगह बनाई जहां उन्हें हार मिली।न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप सफर -


1975 -
यह पहला वर्ल्ड कप था जिसका आयोजन इंग्लैंड में किया गया था। जिसमे न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई, मगर यहां कीवियों को वेस्टइंडीज के हाथों हार झेलनी पड़ी और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं इंग्लिश टीम ने अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए ग्रुप के तीनों मैच अपने नाम किए। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम नाॅकआउट राउंड में पहुंच गई। जहां इंग्लैंड का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुआ और कंगारुओं ने अंग्रेजों को चार विकेट से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। खिताबी मुकाबले में कंगारुओं को वेस्टइंडीज के हाथों 17 रन से हार मिली।

1979 - साल 1979 में खेला गया दूसरा वर्ल्ड कप फिर से इंग्लैंड में आयोजित किया गया। न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन इस बार भी काबिले तारीफ रहा। टीम ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रही। जिसके चलते न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में इंग्लैंड से सामना हुआ जिसमें कीवियों को 9 रन से करारी शिकस्त मिली और टीम बाहर हो गई। इस बार इंग्लिश टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का टिकट कटवाया। मगर खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के हाथों 92 रन से हार मिली।1983 - यह वो वर्ल्ड कप था जिसमें पहली बार न्यूजीलैंड की परफाॅर्मेंस खराब रही। कीवी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इस सीजन भी इंग्लैंड ने ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। जहां भारत ने अंग्रेजों को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसी के साथ कपिल देव भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान बन गए।1987 - इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के फैंस को फिर निराश होना पड़ा। इस बार कीवी टीम ग्रुप स्टेज में सिर्फ दो मैच जीत पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ये टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान ने मिलकर होस्ट किया था। जिसमें कंगारुओं ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया। साल 1987 में एलन बाॅर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता।

1992 - ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने मिलकर 1992 वर्ल्ड कप का आयोजन किया। जिसमें दोनों ही देश फाइनल में जगह नहीं बना पाए। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मैच खेला था जिसमें पाकिस्तान के हाथों 4 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। खिताबी मुकाबला पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया। फाइनल में पाक ने 22 रन से जीत दर्ज कर अपना पहला वर्ल्ड कप जीता।1996 - विश्व कप के इतिहास में यह सबसे विवादित वर्ल्ड कप माना जाता है। 1996 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर किया था। इस सीजन न्यूजीलैंड ने शुरुआती राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया। मगर क्वाॅर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।फाइनल मुकाबला श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमें श्रीलंका ने जीत दर्ज की।1999 - इस वर्ल्ड कप में कीवियों ने फिर से बेहतरीन खेल दिखाया। पहले गुप स्टेज, फिर सुपर सिक्स में शानदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में पहुंच गए। मगर यहां पाकिस्तान के हाथों 9 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। 1999 में इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड कप में कंगारुओं ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी और स्टीव वाॅ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप जीता।
2003 - इस विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज की बाधा तो पार कर गई मगर सुपर सिक्स में वह टाॅप 4 में नहीं आ सके और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। रिकी पोंटिंग की अगुआई में कंगारुओं ने फाइनल में भारत को 125 रन से हराकर लगातार दूसरा वर्ल्ड कप जीता। 2007 - 2007 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की किस्मत ने फिर साथ नहीं दिया। टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी। मगर यहां श्रीलंका के हाथों 81 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। जिसके चलते टीम फिर से खिताब से एक कदम दूर रह गई। वेस्टइंडीज में खेले गए 2007 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में श्रीलंका को 53 रन से हराकर लगातार तीसरा वर्ल्ड कप जीता।2011 - भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर 2011 वर्ल्ड कप का आयोजन किया। इस विश्व कप में कीवी टीम फिर से सेमीफाइनल तक पहुंची मगर यहां श्रीलंका के हाथों दोबारा पटखनी खानी पड़ी। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर कीवियों को बाहर का रास्ता दिखाया। खिताबी मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप पर कब्जा किया।
2015 - ये इकलौता वर्ल्ड कप है जिसमें न्यूजीलैंड की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची। मगर खिताबी मुकाबले में कीवियों को ऑस्ट्रेलिया के हाथों सात विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।ICC World Cup 2019 : जानें सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडियाICC World Cup 2019 : 27 साल बाद वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड2019 - न्यूजीलैंड ने कभी वर्ल्डकप नहीं जीता है, इस बार टीम खिताब से बस दो कदम दूर है। न्यूजीलैंड ने मौजूदा वर्ल्डकप में पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। ऐसे में कीवी फैंस को उम्मीद होगी इस बार टीम खिताब घर लेकर आए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari