आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। आइए जानें कैसा रहेगा यहां का मौसम...


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं हालांकि इंग्लैंड का मौसम देखते हुए खिलाड़ियों की नजर आसमान पर जरूर होगी। क्रिकेट वर्ल्डकप की अफिशल साइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 9 जुलाई को मैनचेस्टर का मौसम खराब रहने वाला है। पूरे दिन आमसान में बादल छाए रहेंगे। यानी कि फैंस को पूरे खेल का मजा शायद ही मिल पाए।नहीं खेले जाएंगे पूरे 100 ओवर


भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में पूरे 100 ओवर के खेल होने के चांस थोड़े कम हैं। इस टूर्नामेंट के शुरुआत में देखा गया था कि बारिश के चलते ओवर कम कर दिए गए, ऐसा ही कुछ इस मैच में होने का अनुमान है। 9 जुलाई को यहां का आसमान काले बादलों से ढक रहेगा। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, बीच-बीच में बारिश होने की भी संभावना है।इस मैदान पर भारत का तीसरा मुकाबला

मौजूदा वर्ल्डकप में टीम इंडिया लीग स्टेज में आठ मैच खेल चुकी है। कोहली एंड टीम का ओल्ड ट्रेफर्ड में यह तीसरा मैच है। भारत ने पहले पाकिस्तान और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां मैच खेला था और दोनों में जीत दर्ज की थी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी यहां की पिच से अच्छे से वाकिफ होंगे।फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडियाआईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच जीतते ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी। ICC World Cup 2019 : Ind vs NZ Semi Final Match Preview, 1999 से भारत को वर्ल्डकप में नहीं हरा पाया है न्यूजीलैंडInd vs NZ Semi Final : जब वर्ल्डकप सेमीफाइनल मैच बारिश में धुल जाए, तो क्या कहता है ICC का नियमसेमीफाइनल मैच बारिश में धुलने पर क्या होगासेमीफाइनल मैच वाले दिन या रिजर्व डे पर बारिश होती रहती है और मैच नहीं हो पाता है। ऐसे में लीग स्टेज में ज्यादा अंक वाली टीम खुद ही फाइनल तक पहुंच जाएगी। इस हिसाब से देखें तो भारत और न्यूजीलैंड में टीम इंडिया अंक तालिका में टाॅप पर है ऐसे में बारिश में मैच धुल जाने की स्थिति में विराट सेना अपने आप फाइनल में पहुंच जाएगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari