आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा। न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। बता दें ये वही मैदान है जब 1983 में भारत ने सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रचा था।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जा रहा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। अब भारत को ये मैच जीतने के लिए कीवियों द्वारा दिए लक्ष्य को हासिल करना होगा। भारत ये लक्ष्य हासिल कर लेता है तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा। आइए जानें इस मैदान पर सबसे बड़ा लक्ष्य कौन सा चेज किया गया है।पिछले 5 सालों में सबसे बड़ा लक्ष्य 206 रन का


इंग्लैंड के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान का इतिहास काफी पुराना है। यहां ज्यादातर सभी टीमों ने वनडे मुकाबले खेले हैं। पिछले पांच सालों का इतिहास देखें तो इस मैदान पर सबसे बड़ा लक्ष्य 206 रन का चेज किया गया है। ये मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था जिसमें कंगारुओं ने पहले खेलते हुए 205 रन बनाए और 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने 1 विकेट से जीत हासिल की थी।इस मैदान पर सबसे बड़ा सफल चेज 285 रन का

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर सफलतापूर्वक सबसे बड़ा लक्ष्य 285 रन का हासिल किया गया है। ये मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच 1986 में खेला गया था जिसमें कीवियों ने पहले खेलते हुए 284 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।कितनी टीमों को यहां चेज करते हुए मिली जीतओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर अभी तक कुल सात टीमों को चेज करते हुए जीत मिली है। इसमें सबसे ज्यादा सफल टीम मेजबान इंग्लैंड है जिसने 17 मैच चेज करते हुए जीते। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने दूसरी पारी में खेलते हुए चार मैच जीते। इसके अलावा पाकिस्तान को दो जीत मिली। वहीं भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज को एक-एक जीत मिली।ICC World Cup 2019 : Ind vs NZ Semi Final मैनचेस्टर में टाॅस जीतना अहम, यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतती हैभारत ने यहां जीता था सेमीफाइनल

टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में चेज करते हुए सिर्फ एक मैच जीता है वो भी वर्ल्डकप सेमीफाइनल का। 1983 विश्वकप में भारतीय टीम जब चैंपियन बनी थी तब भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला गया था। जिसमें इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 213 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था और फाइनल में पहुंचा। बता दें कपिल देव की कप्तानी में 1983 में ही भारतीय टीम पहली बार विश्व चैंपियन बनी थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari