भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज बुधवार को होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहला मैच वेलिंग्टन में खेलेगी। आइए जानें कैसा है रोहित का टी-20 कप्तानी रिकाॅर्ड...


कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच बुधवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वनडे में कीवियों को मात देने के बाद भारत का अगला मिशन टी-20 सीरीज जीतना होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। बता दें बीसीसीआई ने विराट कोहली को एक महीने का अाराम दिया है। ऐसे में कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान रोहित के हाथों में होगी। रोहित का टी-20 में कप्तानी रिकाॅर्ड देखें तो, हिटमैन का जीत प्रतिशत विराट से ज्यादा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अगर पहला टी-20 जीत जाता है तो रोहित एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लेंगे।कब बने थे पहली बार कप्तान


टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत के रेगुलर कप्तान नहीं रहे। रोहित को टीम की कमान तभी मिलती है, जब विराट टीम से बाहर होते हैं। रोहित ने टी-20 में पहली बार टीम इंडिया की कमान 2017 में संभाली थी। ये मैच श्रीलंका के खिलाफ कटक में खेला गया था, जिसमें भारत को 93 रन से जीत मिली। इसके बाद रोहित बीच-बीच में क्रिकेट के इस छोटे फार्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बनते रहे और कोहली से आगे निकल गए।

91 प्रतिशत मैच जीतते हैं रोहित

टी-20 में रोहित शर्मा की कप्तानी का सक्सेस रेट काफी अच्छा है। रोहित बतौर कप्तान कुल 12 मैचों में मैदान में उतरे, जिसमें 11 में उन्हें जीत मिली और एक में हार। इस हिसाब से देखें तो रोहित का जीत प्रतिशत 91.66 का है। वहीं कोहली का जीत प्रतिशत 63.15 का है। विराट ने 20 मैचों में कप्तानी कर सिर्फ 12 जीते और सात में हार मिली वहीं एक बेनतीजा रहा। विराट को छोड़ सकते हैं पीछेन्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा अगर दो मैच भी जीत लेते हैं तो विराट कोहली का रिकाॅर्ड तोड़ देंगे। क्रिकेट के इस छोटे फार्मेट में विराट के नाम जहां 12 जीत दर्ज हैं वहीं रोहित के खाते में 11 हैं। ऐसे में रोहित का लक्ष्य सिर्फ कीवी टीम को हराना ही नहीं कोहली का 'विराट' रिकाॅर्ड भी तोड़ना होगा। बताते चलें टी-20 में भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी हैं जिन्होंने 41 मैच जीते हैं।Ind vs Nz T20I : भारत को पहली बार टी-20 में किस टीम ने हराया था?
Ind vs Nz टी-20 : पिछली 10 सीरीज से कोई नहीं हरा पाया टीम इंडिया को

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari