भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेला गया चौथा वनडे मेजबान टीम ने आठ विकेट से जीत लिया। भारत को इस मैच में करारी शिकस्त मिली। वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की गेंद शेष रहते हुए ये सबसे बड़ी हार है।


कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में अभी तक शुरुआती तीन मैचों में भारत का दबदबा रहा था। मगर सीरजी में 0-3 से पिछड़ने के बाद मेजबान कीवी टीम ने आखिरकार पलटवार कर ही दिया। लगातार तीन हार के बाद चौथे मैच में न्यूजीलैंड की इज्ज्त दांव पर लग गई थी। दरअसल कीवी को 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। खैर मेजबान टीम ने इसका सबूत गुरुवार को हैमिल्टन वनडे में दिखा दिया। कीवी गेंदबाजों ने भारत जैसी मजबूत टीम को 92 रन पर समेटकर दिखा दिया कि उनकी गेंदबाजी में कितना दम है।88 गेंदों में जीत लिया मैच


जीत के लिए मिले 93 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने शुरुआती दो विकेट सस्ते में गंवा दिए। मगर बाद में राॅस टेलर (37) और हेनरी निकोलस (30) ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। कीवी टीम ने यह लक्ष्य 88 गेंदों पर ही प्राप्त कर लिया। इसी के साथ भारत को 212 गेंद शेष रहते हार झेलनी पड़ी। वनडे क्रिकेट में शेष गेंदों के हिसाब से भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी हार है।

शेष गेंद रहते भारत की वनडे में हार -

परिणामशेष गेंदविरोधी टीमसाल
8 विकेट से हार212न्यूजीलैंड2019
8 विकेट से हार209श्रीलंका2010
9 विकेट से हार181श्रीलंका2012

Ind vs Nz : वनडे इतिहास में पहली बार भारत के शुरुआती 6 बल्लेबाजों ने बनाए इतने कम रनInd vs Nz : वनडे में 7वीं बार टीम इंडिया 100 रन से पहले हुई ढेर, ये है सबसे कम स्कोर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari