एशिया कप 2018 का पांचवां मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस हाई वोल्टेज मैच में कौन टीम जीतेगी यह तो वक्त बताएगा मगर मैच के दौरान खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू कैसे करेंगे यह देखना होगा। भारत-पाक इतिहास देखें तो 5 मुकाबले याद आते हैं तब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई तकरार...


किरण मोरे - जावेद मियांदाद कानपुर। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 1992 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए थे। वहीं पाक ने 17 रन के भीतर दो विकेट खो दिए तो उसका बौखलाना जायज था। जावेद मियांदाद और सोहेल की जोड़ी पारी को संभालने में जुटी थी। वहीं भारतीय टीम उन पर लगातार दबाव बनाए थी। 25वें ओवर में मियांदाद स्ट्राइक पर थे। इस दौरान विकेटकीपर किरण मोरे ने सचिन की लेग साइड के बाहर जाती गेंद को लपकने की कोशिश की। इस पर मियांदाद का गुस्सा फूटा और उन्होंने पीछे मुड़कर किरण मोरे की कैचिंग स्टाइल की कॉपी कर दी। उनके द्वारा की इस हरकत से क्रिकेट फैंस हैरान थे। यह मामला काफी चर्चा में रहा। वेंकटेश प्रसाद - आमिर सोहेल


1996 विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और पाकिस्तान बल्लेबाज आमिर सोहेल के बीच तकरार हुई थी। भारत ने इस दौरान पाक के सामने 287 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक 248 रन ही बना सका था। इस दौरान पाक क्रिकेटर काफी गुस्से में थे। खेल के दौरान मैच का 15वां ओवर वेंकटेश प्रसाद फेंक रहे थे। जिसमें ओवर की चौथी गेंद पर सोहेल ने चौका जड़ दिया। चौका लगाने के बाद सोहेल खुश हुए और प्रसाद की ओर इशारा किया कि तुम्हारी जगह बाउंड्री के बाहर ही है। हालांकि इस पर वेंकटेश ने कोई जवाब नहीं दिया। मगर अगली गेंद पर उन्होंने सोहेल को आउट कर अपना बदला पूरा कर लिया।गौतम गंभीर - शाहिद आफरीदी2007 में कानपुर वनडे के दौरान भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिद आफरीदी ने मैदान पर एक दूसरे के साथ बुरा बर्ताव किया था। पिच में आपस में टकराने के बाद दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी। जिसके बाद इन दोनों पर इस घटना के लिए भारी जुर्माना लगाया गया था।गौतम गंभीर - कामरान अकमल

इस प्रकरण के ठीक तीन साल बाद एक बार फिर भारत पाकिस्तान क्रिकेटर के बीच बहस का मामला सामने आया। 2010 के एशिया कप मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल से बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर की तीखी बहस हुई थी। इस दौरान सईद अजमल की बॉल गंभीर को बीट कर रही थीं। जिस पर अकमल जोरों से चीखकर कर अपील कर रहे थे। यह बात गंभीर को बरदाश्त नहीं हो पा रही थी। इस पर बुरी तरह भड़के गए और ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कामरान अकमल और गंभीर के बीच बहस होने लगी थी। हरभजन सिंह - शोएब अख्तर 2010 के एशिया कप में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब हरभजन सिंह मैदान पर थे जब शोएब अख्तर गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान जब हरभजन नहीं खेल पाए तो शोएब अख्तर ने उन पर कुछ टिप्पणी कर दी। ऐसे में हरभजन सिंह को गुस्सा आ गया। इसके बाद हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच तीखी बहस हुई। जिसमें इन दोनों ने एक दूसरे को जमकर गालियां दी थीं।Ind vs Pak : पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हैं ये भारतीय बल्लेबाजInd vs Pak : ये हैं 5 भारतीय खिलाड़ी जो निकालेंगे पाकिस्तान का दम

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari