आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को होगा। दोनों टीमें जब मैदान में एक-दूसरे के सामने होती हैं तो मैच काफी रोमांचक बन जाता है। आइए जानें पाकिस्तान के उन 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों से सबसे ज्यादा मार खाई।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 22वां मैच रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मौजूदा वर्ल्डकप में भारतीय टीम अभी तक अजेय रही है। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि हर बार की तरह इस बार भी विश्वकप में पाकिस्तान को पटखनी दी जाए। आइए जानें पाकिस्तान के उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने भारत के सामने सबसे ज्यादा रन दिए।शाहिद अफरीदीपाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं मगर भारतीय बल्लेबाजों से सबसे ज्यादा मार खाने में उनका पहला स्थान है। अफरीदी ने भारत के खिलाफ कुल 67 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने विकेट तो 38 चटकाए मगर 2300 रन भी दिए। अफरीदी इकलौते पाक गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ दो हजार से ज्यादा रन पिटवाए हैं।वसीम अकरम
इस लिस्ट में दूसरा नाम स्विंग के किंग वसीम अकरम का आता है। एक वक्त था जब अकरम की गेंदे बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटनों पर ला देती थी। मगर भारतीय बल्लेबाजों ने अकरम की पिटाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम ने भारत के खिलाफ 48 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1509 रन गंवा दिए। इस दौरान अकरम ने 60 विकेट भी चटकाए।अब्दुल रज्जाकपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अब्दुल रज्जाक भी भारतीय बल्लेबाजों के फेवरेट शिकार रहे हैं। रज्जाक ने भारत के अगेंस्ट 35 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 विकेट चटकाए 1395 रन लुटाए।सकलैन मुश्ताकपाकिस्तान के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक सक्लैन मुश्ताक का रिकाॅर्ड भी भारत के खिलाफ ज्यादा बेहतर नहीं है। भारतीय बल्लेबाजों से सबसे ज्यादा मार खाने वाले पाक गेंदबाजों में मुश्ताक का नाम चौथे नंबर पर है। सक्लैन ने भारत के खिलाफ 36 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंनें 1390 रन लुटाए। ICC World Cup 2019 : फील्डिंग करते हुए ठंड में ऐसे हाथ गरम रखेंगे भारतीय खिलाड़ीवर्ल्डकप खेल रहे आमिर को अफरीदी ने मारा था थप्पड़, तब जाकर कबूला था गुनाहआकिब जावेददाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद की भी पिटाई भारतीय बल्लेबाजों ने खूब की। जावेद ने भारत के खिलाफ 39 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 299 ओवर्स फेंके और 1331 रन लुटाए। हालांकि इनके खाते में 54 विकेट भी हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari