भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और विकेटकीपर एमएस धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में इतिहास रच दिया। धोनी के नाम बतौर विकेटकीपर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।


धोनी के नाम एक और रिकॉर्डपिछले 14 सालों से भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपिंग कर रहे एमएस धोनी के नाम नया कीर्तिमान जुड़ गया। माही की विकेटकीपिंग के लाखों दीवाने हैं। विकेटों के पीछे उनकी फुर्ती देख बड़े से बड़े बल्लेबाज चकमा खा जाते हैं। रविवार को जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेल रहे धोनी ने जैसे ही अफ्रीकी बल्लेबाज का कैच पकड़ा उनके नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टी-20 क्रिकेट में धोनी सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स का कैच लपका। इसके साथ ही 275 टी-20 मैचों में धोनी के नाम 134 कैच दर्ज हो गए। काफी फुर्तीले हैं धोनी
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट क बात करें तो धोनी के नाम 87 मैचों में 48 कैच दर्ज हैं। बाकी कैच माही ने आईपीएल मैचों में पकड़े हैं। धोनी की विकेटकीपिंग की हमेशा से तारीफ होती रही है। कैच पकड़ना हो या स्टंपिंग माही के अंदर गजब की फुर्ती है। यही वजह है कि क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट में वह आज भी काफी फुर्तीले हैं और बल्लेबाजों को पलभर में ही स्टंपिंग कर देते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari