राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पृथ्‍वी शॉ को मैच ऑफ़ द मैच बनाया गया है।

कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 272 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को डेब्यू मैच में उनके शानदार शतकीय पारी के लिए मैच ऑफ़ द मैच अवार्ड से सराहा गया है। शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली। ईएसपीएन क्रिक इन्फो के मुताबिक, इसी तरह पृथ्वी शॉ छठे ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिन्हें टेस्ट डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सराहा गया है।
प्रवीण आमरे
भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का पहला खिताब प्रवीण आमरे को मिला था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1992 में डेब्यू किया था और 103 रनों की शानदार पारी खेलकर वे मैन ऑफ द मैच बन गए थे।
आरपी सिंह
डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वालों में  तेज गेंदबाज आरपी सिंह का नाम भी शामिल है। उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से सराहा गया था।
आर आश्विन
डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड स्पिन ऑलराउंडर आर अश्विन ने को मिल चुका है। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए थे और इसके लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था।
शिखर धवन
डेब्यू टेस्ट में 187 रनों बेहतरीन पारी खेल शिखर धवन ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया था। यह कारनामा धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में किया था।
रोहित शर्मा
डेब्यू टेस्ट में मैच ऑफ़ द मैच का  अवार्ड हासिल करने वाले पांचवे खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। 2013 में रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रनों की जबरदस्त पारी खेल डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था।

Ind vs Wi : मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के कप्तान को अलग तरीके से किया बोल्ड, वीडियो में देखें कहां गिरा स्टंप

Ind vs Wi : आखिरी बार भारत ने कब बनाए थे टेस्ट में 600 रन, करना पड़ा इतना इंतजार

Posted By: Mukul Kumar