रवींद्र जडेजा ने झटके 4 विकेट रोहित ने फिर जमाई हाफसेंचुरी। लगातार 12 साल से विंडीज से नहीं हारा है भारत वनडे सिरीज।


newsroom@inext.co.in


भारत ने गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में हुए पांचवें वनडे में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने पांच वनडे की सीरीज 3-1 से अपने नाम की। इंडियन टीम ने पिछले मैच से भी आक्रामक अंदाज में गुरुवार को जीत हासिल की। इंडियन टीम ने वेस्टइंडीज को किस प्रकार चारों खाने चित किया इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 100 ओवर (50-50 ओवर की इनिंग्स) वाला वनडे मैच महज 46.4 ओवर में खत्म हो गया। जहां पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने जडेजा (34 पर 4 विकेट) की अगुआई में 31.5 ओवर में 104 रन पर ऑलआउट कर दिया। वहीं, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने रोहित शर्मा (नाबाद 63 रन) और विराट कोहली (नाबाद 33 रन) की बदौलत 14.5 ओवर में एक विकेट पर 105 रन जुटाकर जीत हासिल कर ली। गौरतलब है कि विशाखापट्टनम में हुआ दूसरा वनडे टाई रहा था।

लगातार छठी जीत


भारत की घरेलू मैदान पर यह लगातार छठी सीरीज जीत है। वह पिछली बार 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-3 से हारा था। उसकी वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार आठवीं सीरीज जीत है। इंडिया 2007 से उसके खिलाफ कोई सिरीज नहीं हारा।

पहले बल्लेबाजी करना पड़ा महंगावेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला गलत साबित हुआ और उसकी पूरी टीम 31.5 ओवर में 104 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के खिलाफ वनडे में वेस्टइंडीज का यह सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1997 में उसने पोर्ट ऑफ स्पेन में 121 रन बनाए थे। इस मैच में जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. विंडीज की शुरुआत खराब रही। ओपनर कीरन पॉवेल पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही पवेलियन लौट गए. उन्हें शून्य के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने धोनी के हाथों कैच आउट कराया। उनके बाद दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शाई होप को बोल्ड कर दिया। होप भी खाता नहीं खोल सके। इन दोनों के आउट होने के बाद सैमुअल्स ने पारी को संभाला, लेकिन 37 गेंद पर 24 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए।

हेटमेयर तीसरे मैच में भी फ्लॉप


गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में शतक लगाने वाले शिमरॉन हेटमेयर लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे। उन्हें नौ रन पर जडेजा ने एलबीडबल्यू कर दिया। हेटमेयर ने पहले वनडे मैच में 106, दूसरे में 94, तीसरे में 37 और चौथे में 13 रन बनाए थे। उनके बाद रॉवमन पॉवेल 16 रन बनाकर खलील का शिकार बने। वहीं, फैबियन एलन (4) को बुमराह ने केदार जाधव के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान जेसन होल्डर ने 25 रन बनाए।

फिर फ्लॉप हुए धवनइंडिया की ओपनिंग भी निराशाजनक ही रही। ओपनर शिखर धवन छह रन बनाकर दूसरे ओवर में ओशाने थॉमस का शिकार बने। वे लगातार पांचवें मैच में फ्लॉप रहे। इस सिरीज में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। वे पांच मैच में 22.40 की औसत से 112 रन ही बना सके। उनके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम को जीत तक पहुंचाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की और मैच को इंडिया के पक्ष में मोड़ दिया।

विंडीज ने किए दो बदलाव
वेस्टइंडीज ने टीम में दो बदलाव करते हुए एश्ले नर्स और चंद्रपॉल हेमराज को टीम से बाहर किया। इन दोनों की जगह देवेंद्र बिशू और ओशाने थॉमस को टीम में शामिल किया गया। नर्स चोट के कारण पूरे दौरे से बाहर हो गए. वे तीन टी-20 की सीरीज नहीं खेल पाएंगे। वहीं, भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

रोहित ने तोड़ा आफरीदी का रिकॉर्ड

रोहित ने 56 गेंद की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए. रोहित सबसे कम इनिंग्स में 200 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 187 इनिंग्स में यह उपलब्धि हासिल की। रोहित ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (195 इनिंग्स) को पीछे छोड़ा।

सबसे कम इनिंग्स में इन्होंने लगाए 200 छक्के

बल्लेबाज देश इनिंग्स

रोहित शर्मा इंडिया 187

शाहिद अफरीदी पाकिस्तान 195

एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका 214

ब्रैंडन मैकुलम न्यूजीलैंड 228

क्रिस गेल वेस्टइंडीज 241


फिसड्डी प्रदर्शन की फेहरिस्त

रन साल जगह

104 2018 तिरुवनंतपुरम

121 1997 पोर्ट ऑफ स्पेन (वेस्टइंडीज)

123 1993 कोलकाता

126 1991 पर्थ (ऑस्ट्रेलिया)

129 2009 जोहानिसबर्ग (साउथ अफ्रीका)

सिरीज के आंकड़े

377/5

का सबसे ज्यादा स्कोर टीम इंडिया ने सबसे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए चौथे वनडे में बनाया।

453

रन बनाए विराट कोहली ने पूरी सिरीज में जो रहे सबसे ज्यादा, मैन ऑफ द सिरीज भी बने

162

रन बनाए रोहित शर्मा ने चौथे मैच में हो रहा सिरीज का हाइएस्ट इंडीविजुअल स्कोर

09

विकेट लेकर सिरीज में कुलदीप यादव बने हाईएस्ट विकेट टेकर

04

विकेट लिए रवींद्र जडेजा ने इस मैच में, मैन ऑफ द मैच भी बने

Posted By: Chandramohan Mishra