वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में रन मशीन विराट कोहली ने नया रिकॉर्ड बना दिया। विराट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्हें दूसरे वनडे में एक खास पारी खेलनी पड़ी।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई रहा। भारत ने मेहमान टीम को जीत के लिए 322 रन का लक्ष्य दिया था मगर कैरेबियाई टीम 321 रन ही बना पाई और मैच बराबरी पर रहा। वैसे मैच परिणाम से ज्यादा विराट की बैटिंग के चर्चे रहे। विशाखापत्तनम मैदान पर विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट ने अपने वनडे करियर में 10 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है। यही नहीं सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं।मैदान में लेटकर ली राहत की सांस


बुधवार को दूसरे वनडे में विराट को अपने 10 हजार रन पूरे करने के लिए 81 रनों की जरूरत थी। मगर इस मैच में कोहली ने नाबाद 157 रन की पारी खेलकर साबित कर दिया कि उनके अंदर रनों की कितनी भूख है। मैच के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब कोहली को भी जमीन पर लेटना पड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम के अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोहली की मैदान पर लेटे कुछ तस्वीरें पोस्ट की गईं। साथ ही कैप्शन लिखा, 'विराट भी आखिर इंसान हैं। वीके (विराट कोहली) पारी के बीच में लेटकर राहत की सांस लेते हुए।'

सबसे तेज 10 हजारीएकदिवसीय क्रिकेट में विराट अब 10 हजारी बन गए हैं। विराट इस आंकड़े को सबसे तेज छूने वाले खिलाड़ी भी बन गए। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, अभी तक वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 259 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया था। मगर विराट ने सिर्फ 205 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया।कप्तानी में शतक लगाने में सबसे तेजविराट कोहली बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। विराट ने इस मैच में कप्तान रहते हुए 15वीं सेंचुरी जमाई। उनसे आगे अब सिर्फ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिनके नाम कप्तानी में 22 शतक दर्ज हैं। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि पोंटिंग को 22 शतक लगाने के लिए 220 पारियों में कप्तानी करनी पड़ी थी जबकि कोहली ने 51 पारियों में 15 शतक ठोंक दिए। हालांकि ओवरऑल कोहली के नाम वनडे में 37 शतक दर्ज हैं।India vs West Indies : कोहली और सचिन के अलावा कितने भारतीयों ने वनडे में बनाए 10 हजार रन

वो एक गेंद, जिसकी वजह से भारत-विंडीज दूसरा वनडे हो गया टाई

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari