वर्ल्ड कप 2019 को लेकर भारतीय टीम का एलान एक हफ्ते बाद होने वाला है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन होना है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। 30 मई से इंग्लैंड में शुरु होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान होने जा रहा है। 15 अप्रैल को मुंबई में 15 भारतीय खिलाड़ी सलेक्ट किए जाएंगे। सोमवार को सीओए की मीटिंग में इस बात का फैसला लिया गया। इससे पहले वर्ल्ड कप टीम के एलान की तारीख 23 अप्रैल निर्धारित की गई थी। मगर बोर्ड अब शेड्यूल टाइम से आठ दिन पहले ही टीम का एलान कर देगा। खैर बोर्ड तो वर्ल्ड कप टीम का एनाउंसमेंट कर देगा मगर टीम इंडिया में अभी कुछ कमियां हैं जिन पर जल्द से जल्द काम करना होगा।कौन होगा नंबर 4 का बल्लेबाज


आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत नंबर-4 पर प्रयोग के इरादे से उतरा था। उसने ऐसा किया भी। पहले तीन मैच में अंबाती रायुडू के नाकाम रहने के बाद चौथे मैच में विराट कोहली इस नंबर पर उतरे। इसके बाद पांचवें मैच में ऋषभ पंत को मौका मिला। ना तो रायुडू और ना ही विराट या पंत नंबर-4 पर कोई कमाल दिखा सके। पांच मैचों में इस नंबर पर बेस्ट स्कोर 20 रहा, जो विराट ने बनाया था। जाहिर है, यह गुत्थी अनसुलझी है।

स्पिनर्स पर जताना होगा भरोसा
स्पिनर इंडियन टीम की ताकत रहे हैं। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने पिछले दो साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन इन दो स्पिनर्स के बीच आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जांपा सिरीज में 11 विकेट झटक ले गए थे। वे सिरीज के सबसे सफल स्पिनर रहे। युजवेंद्र चहल ने चौथे वनडे में 80 रन लुटाए तो कुलदीप ने पांचवें वनडे में 70 रन खर्च कर दिए थे। इनकी नाकामी भी इंडिया की हार की बड़ी वजह रही। हालांकि टीम मैनेजमेंट को पिछले प्रदर्शन को अलग रख अपने स्पिनर्स पर भरोसा जताना होगा।रोहित-धवन की लय गड़बड़ाई

रोहित शर्मा और शिखर धवन मौजूदा समय की सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज अपने दम पर मैच जिताते रहे हैं, लेकिन पिछली सिरीज में सिर्फ चौथे वनडे में ही ये दोनों टीम को अच्छी शुरुआत दे सके। इस मैच में इन दोनों ने 193 रन की साझेदारी की, जबकि पहले तीन मैचों में इंडिया का पहला विकेट 4, 0 और 11 रन पर गिरा। पांचवें मैच में इंडिया ने पहला विकेट 15 के स्कोर पर गंवाया था। रोहित और धवन को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी यह तो तय है मगर इन दोनों को इंग्लैंड जाकर फाॅर्म में लौटना होगा। बता दें आईपीएल में भी इन दोनों का बल्ला अभी तक खामोश ही रहा है।क्या IPL में गोंद से चिपकाए गए हैं स्टंप, गेंद लगने के बाद भी नहीं गिरती गिल्लीRCB के अलावा ये टीम भी हारी थी IPL के शुरुआती छह मैचकौन होगा अंदर, कौन बाहरटीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज के दौरान वर्ल्ड कप के लिए टीम का बेस्ट कांबिनेशन तलाशती रही। इसके लिए टीम ने हर मैच में लगातार बदलाव किए थे। ऋषभ पंत को मौका देने के लिए आखिरी दो वनडे में धोनी को नहीं खिलाया गया, जबकि केएल राहुल को खिलाने के लिए अंबाती रायुडू को बाहर किया गया। ऐसा ही कुछ गेंदबाजी में भी हुआ और टीम ने लगभग हर मैच में गेंदबाजी में बदलाव किए, लेकिन इंडियन बॉलर्स पहले दो वनडे के बाद कभी भी अपनी लय हासिल नहीं कर सके।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari