पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कर्इ इलाके अगले चार दिनों तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस से प्रभावित रहेंगे। एेसे में पहाड़ों पर और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आज माैसम बिगड़ेगा। जानें आज कहां कैसा रहेगा माैसम का हाल...


 * जम्मू व हिमाचल में भारी बर्फबारी होने के आसार * बारिश से भी अगले तीन दिन तक भीगेंगे ये राज्य * हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी, दिल्ली कोहरे में डूबे रहेंगे * 21 से 23 जनवरी तक कुछ राज्यों में भारी बारिश * पंजाब, हरियाणा व यूपी में ओले गिरने के आसारकानपुर। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश-बर्फबारी हो रही है। बेशक कल हिमाचल प्रदेश में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दिखी। इससे लोगों को उम्मीद हुई कि अब माैसम सामान्य हो जाएगा लेकिन यहां अभी फिलहाल राहत नहीं है। अभी अगले तीन दिनों में और बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के साथ जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी तक भारी बर्फबारी की आशंका है। उत्तराखंड में 21 और 22 जनवरी को बारिश व बर्फबारी के आसार हैं।   यहां बारिश ओलावृष्टि के आसार
वहीं आज पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में बादल रहेंगे। हवाओं की गति तेज होगी। इसके अलावा 21 से 23 जनवरी के दौरान इन राज्यों के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होगी। ऐसे में साफ है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग अगले 24 घंटे में माैसम में तेजी से बदलाव के लिए तैयार रहें। पश्चिमी हिमालय के निचले हिस्सों पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका है। एजेंसी इनपुट सहित

 

Posted By: Shweta Mishra