पहले नीना दावुलुरी और अब भारतीय-अमेरिकी एमिली ने जीता मिस न्यूजर्सी यूएसए का खिताब.


अमेरिका में भारतीय सुंदरियों का बोलबालाअमेरिका में इस साल आयोजित होने वाली सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भारतीय मूल की सुंदरियां बाजी मार रही हैं. हाल ही में नीना दावुलुरी के मिस अमेरिका चुने जाने के बाद भारतीय अमेरिकी एमिली शाह ने 'मिस न्यूजर्सी यूएसए-2014' का खिताब अपने नाम किया है. पिछले महीने मिस अमेरिका का खिताब जीतने वाली नीना भारतीय मूल की पहली सुंदरी हैं. सबसे छोटी थी एमिलीरविवार को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 130 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इनमें एमिली सबसे कम की प्रतिभागी थीं. 18 वर्षीय एमिली अगले साल आयोजित होने वाली मिस अमेरिका प्रतियोगिता में न्यूजर्सी का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस प्रतियोगिता की विजेता 2014 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेगी. बॉलीवुड-हॉलीवुड में एक्सपीरियंस्ड
एमिली ने हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रेट न्यू वंडरफुल' में दिग्गज अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के साथ काम किया है. वहीं बॉलीवुड फिल्म 'आउट ऑफ कंट्रोल' में रितेश देशमुख और 'तारा रम पम' और 'जानेमन' में अन्य भारतीय कलाकारों के साथ काम किया है. वह लॉस एंजिलिस निवासी प्रशांत शाह की बेटी हैं जो कई बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हुए हैं. इनमें करण जौहर, राकेश रोशन और शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस शामिल है. एमिली मिस टीन वल्र्ड 2012 की उपविजेता रह चुकी हैं. उनकी योजना एक्शन फिल्मों में काम करने की है. फिलहाल वह हॉलीवुड फिल्म 'रन ऑल नाइट' में स्टंट टीम की सहायक के तौर पर काम कर रही हैं. इस फिल्म में लियाम नीसन और एड हैरिस प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Posted By: Subhesh Sharma