इंडिया की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स से अपना नाम हटा लिया है. साइना पैरों के छालों से अभी तक उबर नहीं पाई हैं. उनके हटने से इंडिया की उम्मीदों को करारा झटका लगा है.


23 जुलाई से शुरु होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स
इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स स्कॉटलैंड की कैपिटल ग्सागो में 23 जुलाई से शुरु हो रहे हैं. साइना ने बताया कि ह बहुत मुश्किल फैसला है, लेकिन यह अहम भी है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरिज में पहले राउंड के दौरान मुझे ग्रोइन चोट लग गई थी और फिर मेरे पैर में छाले हो गए. लेकिन फिर भी मैंने खिताब जीता. साइना ने कहा कि जब मैंने वापसी की तो मेरे पास ढाई हफ्ते थे. लेकिन मैंने उबरने के लिए एक हफ्ते का समय लिया. मुझे ट्रेनिंग के लिए मुश्किल से एक हफ्ता मिला. इसलिए मैंने हटने का फैसला किया है. मैं भी काफी निराश महसूस कर रही हूं. ऐसा माना जा रहा है कि साइना घुटने की चोट से भी जूझ रही है. उन्होंने कहा कि बचे हुए सेशन के लिए फिट होने के लिये मुझे ग्लास्गो खेलों से हटने का फैसला लेना पड़ा. क्योंकि इस सेशन में कई अहम टूर्नामेंट जैसे वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स शामिल हैं.सिंधु लेंगी साइना की जगहग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स के मिक्स्ड टीम इवेंट में साइना के जगह पर पीवी सिंधू को चुना गया है. बैडमिंटन के इवेंट 24 जुलाई से शुरू होंगे. टूर्नामेंट में इंडियन शटलर टीम को तीसरी वरीयता मिली है.

Posted By: Shweta Mishra