- भारत-नेपाल के अधिकारियों ने बैठक में लिए अहम निर्णय

-----------

चम्पावत : रविवार को भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। नेपाल में भारतीय करेंसी की समस्या को देखते हुए भारतीय बैंकों की शाखाएं नेपाल में भी खोलने का फैसला लिया गया है। साथ ही परिवहन, मुद्रा, मादक पदार्थो व वन्य जीवों व मानव तस्करी पर रोक लगाने पर भी चर्चा की गई।

समन्वय संिमति की हुई बैठक

बनबसा एनएचपीसी सभागार में हुई बैठक में महेंद्रनगर (नेपाल) के जिलाधिकारी तारानाथ अधिकारी ने कहा कि महेंद्रनगर से दिल्ली को संचालित उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अक्सर यात्री भारतीय करेंसी की समस्या से जूझते हैं, इसको देखते हुए महेंद्रनगर में भारतीय बैंक की शाखाएं खोली जा सकती हैं। इसके लिए नेपाल सरकार ने स्वीकृति दे दी है। चम्पावत (भारत) के जिलाधिकारी एसएन पाण्डे ने नेपाल के सहयोगी रुख का स्वागत किया, साथ ही कहा कि वे इस मामले को शासन स्तर पर रखेंगे। वहां से मिलने वाले निर्देशों पर वे आगे की कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा बैठक में वन्य जीवों की तस्करी पर भी रोक लगाने के लिए संयुक्त गश्त कराने, सूचनाओं का आदान-प्रदान करने की बात कही गई। अवैध दवा बिक्री तथा मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए नेपाल से आने वाले नाबालिगों को लेकर वहां के थाने से आइकार्ड या पत्र दिए जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई। सीमा स्तंभ विवाद के निस्तारण के संबंध में उच्च स्तर से संयुक्त टीम गठित कर निरीक्षण कराने पर सहमति बनी। भारत से नेपाल के ब्रह्मदेव तक भारतीय सीमा में अवशेष 158 मीटर सड़क तथा भारत की ओर से नेपाल को बन रही नहर के संबंध में अपनी-अपनी सरकारों को सूचित कर प्राप्त आदेशों पर अमल करने पर सहमति जताई गई। ब्रह्मदेव के ऊपरी क्षेत्र शारदा किनारे से मादक पदार्थो की तस्करी होने के संयुक्त सवाल पर दोनों देशों के बीच गश्त बढ़ाने, माह में एक बार संयुक्त बैठक करने और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाने पर सहमति बनी। बैठक में आईजी कुमाऊं पूरन सिंह रावत, जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय, नेपाल की ओर से जिलाधिकारी कंचनपुर(नेपाल) तारानाथ समेत अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।

-----------

Posted By: Inextlive