चीनी ताइपे ओपन ग्रां प्री गोल्‍ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्‍स में भारतीय चुनौती खत्‍म हो गई है। तीनों भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत सिंधू और समीर वर्मा इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

2 लाख डॉलर इनामी राशि से बाहर
भारतीय खिलाड़ियों किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा और पीवी सिंधू को दो लाख डॉलर इनामी राशि वाले चीनी ताइपे ओपन ग्रांप्रि गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में दूसरे दौर में पराजय मिली। तीनों की हार के साथ इस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती खत्म हो गई। पुरुष एकल वर्ग में विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को इंडोनेशिया के मौलाना मुस्तफा अहसान के हाथों 40 मिनट में 19-21, 18-21 से हार गए।
और झेलनी पड़ी करारी हार
शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग ने धार के समीर को 21-19, 21-16 से मात दी। यह मैच 42 मिनट चला। महिला वर्ग में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू को चीनी ताइपे की यू यिंग ताई के हाथों 15-21, 17-21 से हार मिली।

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari