अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित योजमाइट नेशनल पार्क में इस हफ्ते 800 फीट की ऊंचाई से गिरकर एक भारतीय दंपत्ति की मौत हो गई है। दोनों काफी दिनों से अमेरिका में रहते थे।

न्यूयॉर्क (पीटीआई)। अमेरिका के कलिफोर्निया स्थित योजमाइट नेशनल पार्क में इस सप्ताह तीखी ढलान से 800 फीट नीचे गिरने के बाद एक भारतीय दंपत्ति की मौत हो गई। पार्क में टाफ्ट प्वाइंट से गिरकर मरने वाले दंपत्ति की पहचान 29 वर्षीय विष्णु विश्वनाथ और 30 वर्षीय मीनाक्षी मूर्थी के रूप में हुई है। द सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्वनाथ सैन जोस में स्थित 'सिस्को' कंपनी में सिस्टम इंजीनियर के पद पर नौकरी मिलने के बाद हाल ही में अपनी पत्नी के साथ न्यूयॉर्क में शिफ्ट हुए थे और उन्होंने 'हॉलीडेज एंड हैप्पीलीएवरआफ्टर्स' नाम के एक ब्लॉग में दुनिया भर की यात्रा के अपने रोमांचों को शेयर किया था।
छह लोगों की मौत गिरने से
रेंजर्स ने गुरुवार को टाफ्ट प्वाइंट के नीचे खड़ी इलाके में उनके शरीर को बरामद किया। टाफ्ट प्वाइंट, एक पॉपुलर पर्यटन स्थल है और यहां से योजमाइट घाटी, योजमाइट फॉल्स और एल कैपिटन के शानदार दृश्य दिखाई देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्यटकों ने एक दिन पहले शरीर को देखा था। पार्क के प्रवक्ता जेमी रिचर्ड्स ने कहा, 'हम अभी भी यह नहीं जानते कि वे कैसे गिरे। हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि वहां क्या हुआ था। हमें वहां होने वाली घटनाओं के बारे में पता नहीं चलता है लेकिन इस हादसे को लेकर हम बहुत दुखी हैं। रिचर्ड्स ने कहा कि इस साल पार्क में अब तक 10 लोग मारे गए हैं और उनमें से छह पर्यटकों की मौत गिरने से हुई है।
मई में भी हुई थी भारतीय की मौत
मई में, 29 वर्षीय भारतीय आशीष पेनुगोंडा की मौत पार्क में प्रसिद्ध हाफ डोम ट्रेल पर चढ़ते हुए गिरने से हो गई थी। रिचर्ड्स ने कहा कि योजमाइट एक वाइल्ड और सुंदर जगह है। यदि आप अपना ध्यान नहीं रखेंगे तो यहां स्लिप कर गिरने का खतरा है। उन्होंने कहा, 'अब, हम नहीं जानते कि इस मामले में क्या हुआ, लेकिन हम हाइकर्स को इससे सावधान रहने का आग्रह कर रहे हैं।' फिलहाल जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशश कर रहे हैं कि दंपत्ति ऊंचाई से गिर गए थे या उनके साथ कुछ और हुआ था।

ट्रंप बोले, अमेरिका ईरान को दुनिया का सबसे घातक हथियार बनाने की अनुमति नहीं देगा

अमेरिकी यूनिवर्सिटी के कैंपस में गोलीबारी से एक छात्रा की मौत, संदिग्ध फरार

Posted By: Mukul Kumar