-एबीआईसी की नीतू गौड़ कर ही यूपी टीम की कप्तानी

-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के महिला अंडर 19 टी-20 का शहर की बेटियों का अब तक शानदार प्रदर्शन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज की बेटियों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा के दम पर शहर का मान बढ़ाया है। राजकोट के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित हो रहे अंडर 19 महिला टी-20 में अब तक शहर की तीन महिला खिलाडि़यों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। गुरुवार को कोच अजय यादव से फोन से तीनों खिलाडि़यों से बातचीत की। खिलाडि़यों के कोच अजय यादव ने बताया कि महिला अंडर टी-20 में एबीआईसी की छात्रा नीतू गौड़ यूपी टीम की कप्तान की भूमिका निभा रही है। जबकि काटजू क्रिकेट एकेडमी की शिप्रा गिरी और फलक नाज का भी चयन यूपी टीम में हुआ है। बोर्ड ट्राफी के लिए खेले जाने वाले लीग कम नॉकआउट मैचों में ये तीनों खिलाडि़यों ने अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि बल्लेबाज शिप्रा गिरी को अभी तक बल्लेबाजी का ज्यादा अवसर लीग मैचों में यूपी टीम के विकेट न गिरने के कारण नहीं मिला। जबकि कप्तान नीतू व गेंदबाज फलक नाज ने अपने प्रदर्शन से अब तक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रही।

15 अक्टूबर से चल रही प्रतियोगिता

खिलाडि़यों के कोच अजय यादव ने बताया कि तीनों खिलाडि़यों का चयन यूपीसीए की ओर से आयोजित 30 खिलाडि़यों के कैम्प में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद तीनों खिलाडि़यों का चयन यूपी टीम में हुआ था। चयनित महिला क्रिकेट खिलाड़ी 15 अक्टूबर से राजकोट में प्रारम्भ हुई टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत कर रही है। मौजूदा स्थिति में यूपी की टीम ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है और प्रतियोगिता में मध्यम गति की तेज गेंदबाज फलक नाज ने अब तक सधी हुई तेज गेंद बाजी से भी सभी को प्रभावित किया है। प्रतियोगिता के लिए इलाहाबाद की ही नीतू गौड़ शीतलादीन इंटर कालेज बगबना इलाहाबाद की छात्रा है। जबकि फलक नाज और शिप्रा गिरी डॉ। केएन काटजू इंटर कॉलेज की छात्रा है। खिलाडि़यों के शानदार प्रदर्शन को लेकर कोच अजय सिंह यादव, डॉ। केएन काटजू इंटर कालेज की प्रबंधिका नीलम चतुर्वेदी समेत अन्य ने खिलाडि़यों के शानदार प्रदर्शन को लेकर अपनी शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive