सिडनी टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया की ओर से खेलने वाले 13 खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। अश्विन पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है।


कानपुर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से खेलने वाले अंतिम 13 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। वैसे तो भारतीय टीम के 13 खिलाडियों में आर अश्विन को शामिल कर लिया गया है लेकिन उनपर अंतिम फैसला गुरुवार को मैच से पहले ही लिया जाएगा। बता दें कि एडिलेड टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन अश्विन चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वे पांचवें दिन खेल नहीं पाए। चोट के चलते अश्विन को पर्थ और मेलबर्न में खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के 11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया था। 37 साल बाद मिली जीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 137 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 2-1 बढ़त बना ली है। इसी तरह भारत ने मेलबर्न में 37 साल बाद टेस्ट जीत दर्ज की। अब सिडनी के ग्राउंड पर अगला टेस्ट मैच 3 जनवरी को है। बता दें कि अब टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में हार नहीं सकती है क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम सिडनी टेस्ट मुकाबले को जीत भी जाती तो सीरीज में 2-2 की बराबरी होगी।    ये है 13 खिलाड़ीविराट कोहली (कप्तान), ए रहाणे (उप कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सी पुजारा, एच विहारी, आर पंत, आर जडेजा, के यादव, आर अश्विन, एम शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

विराट कोहली ने अनुष्का संग ऐसे मनाया हैप्पी न्यू ईयर, तस्वीरें हैं बेहद रोमांटिक2015 को छोड़ दें तो पिछले आठ सालों से भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए कोहली ने

Posted By: Mukul Kumar