संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में रहने वाले एक भारतीय किसान ने सबसे ज्यादा करी पेड़ के पौधे को वितरित करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उसने ये काम विश्व पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए किया है।

करी पेड़ के 4,914 पौधे बांटे
दुबई (पीटीआई)।
संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में रहने वाले एक भारतीय किसान ने सबसे ज्यादा करी पेड़ के पौधे को वितरित करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। केरल के रहने वाले सुधीश गुरुवायूर ने मंगलवार को जैविक करी पेड़ के 4,914 पौधे वितरित किए और दुबई में गुरु नानक दरबार (गुरुद्वारा) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें कि गुरु नानक दरबार ने मार्च में दिल्ली प्राइवेट स्कूल के छात्रों को पेड़ों की तीन किस्मों के 2,083 पौधे वितरित किए थे।
विश्व पर्यावरण दिवस के हिस्से के रूप में किया काम
गुरुवायूर ने संयुक्त अरब अमीरात में पौधे वितरित करने का काम विश्व पर्यावरण दिवस के हिस्से के रूप में किया और वहां इतन बड़ी उपलब्धि हासिल की। बता दें कि पौधे शारजाह इंडियन हाई स्कूल के दो परिसरों के छात्रों के बीच बांटे गए हैं। गुरुवायूर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य राष्ट्र के पिता, शेख जायद बिन सुल्तान अल नह्यान के ग्रीन विजन को आगे बढ़ाना था। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने भारत से करी पेड़ के पौधे को इसलिए चुना था क्योंकि करी पत्तियां खाने को स्वादिष्ट बना सकती हैं।
बढ़ा सकते हैं करी पत्तियों को
बता दें कि करी पत्तियों में कीटनाशकों का उच्च स्तर का हवाला देते हुए संयुक्त अरब अमीरात में कुछ दिन पहले इसके पौधों को बैन कर दिया गया था। गुरुवायूर ने कहा, 'वितरण के माध्यम से छात्रों के परिवार वाले अपने घर पर ही कीटनाशक मुक्त करी पत्तियों का निर्माण बढ़ा सकते हैं। भारत के विभिन्न राज्यों में करी पत्तियों का इस्तेमाल खाने में सुगंध और स्वाद के लिए किया जाता है।

किम जोंग और ट्रंप शिखर सम्मेलन में हो रही प्रगति को देखकर खुश है चीन

ट्रंप-किम बैठक से पहले उत्तर कोरिया ने बदले अपने तीन बड़े सैन्य अधिकारी

Posted By: Mukul Kumar