सेलेक्ट होने हैं केवल 120 लेकिन आएं हैं हजारों इस उम्मीद में कि शायद सेलेक्शन हो जाए. क्या पता इनमें से कोई Indian Idol बन जाए


Lucknow: सपने कभी बेचने नहीं चाहिए क्योंकि इन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती.  रियलिटी शोज यूथ के लिए एक ऐसा ही सपना बन गया है। सपना जो हर आंख में बसता है और एक मौके के लिए वो हर मुश्किल सफर को तय करने के लिए तैयार हो जाता है। गुरुवार को शहर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित टीवी शो इंडियन आयडल के ऑडीशन में एक चांस के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे यूथ को देखकर उनके क्रेज का अंदाजा लगाया जा सकता है, लेकिन शायद चैनल वालों का फोकस सेलेक्शन से ज्यादा अपनी टीआरपी पर रहता है। 12.30 तक पांच हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके थे, लाइन में हजारों लोग खड़े थे और सूत्रों के अनुसार इसमें से सेलेक्ट होने थे केवल 120 कंटेस्टेंट।
पिछला सीजन नहीं भूला
इसी इंडियन आयडल में पिछले सीजन में वो शख्स लोगों को याद होगा जो प्रोमोज में छाया था। जूबी जूबी पम पमउसका सेलेक्शन नहीं हुआ, लेकिन शो की टीआरपी को जरुर फायदा हुआ। आज शहर में भी एक तरफ जहां प्रतिभागी धूप में लम्बी लम्बी लाइनों में थे, कोई पेड़ के नीचे थक कर लेट गया था तो कोई बिना पानी परेशान घूम रहा था वहीं कैम्पस के अंदर पार्टीसिपेंट्स की लाइव रिकार्डिंग की जा रही थी। पार्टीसिपेंट से कोई डांस करवा रहा था तो कोई इंडियन आयडल में आने की वजह पूछ रहा था.
भटकती रही ब्लाइंड बेटे की मां
आन लाइन रजिस्ट्रेशन पर हरी झण्डी मिलने के बाद दुमका से अपने ब्लाइंड बेटे सुजीत कुमार को लेकर लखनऊ आईं रागेश्वरी को निराश लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि हमें एक दिन पहले कहा गया कि हम कल गाना सुनेंगे और फिर आज कहा गया कि बेटा 16 साल का पूरा नहीं हुआ है। मेरा बेटा आंखों से मजबूर है अगर उसे सुन लेते तो उसका हौसला नहीं टूटता। मेरे बेटे का कोड किसी और को देकर मेरे सामने ही अंदर भेज दिया गया। सुबह 6.30 से भटक रही हूं और अंदर पहुंची तो मुझे भगाने की बात कहने लगे। बहुत ही मिस बिहेव किया गया है यहां पर लोगों के साथ. 
ओरिजनल फोन लेकर आओ
इस ऑडीशन में सबसे ज्यादा परेशानी हुई ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके प्रतिभागियों को। मैसेज, कोड होने के बावजूद लोगों को वापस जाना पड़ा। राजस्थान से वर्षा महेश केवलानी ने बताया कि उन्होंने एक महीने पहले रजिस्ट्रेशन कराया था। मेरे पास मैसेज के थ्रू इन्फारमेशन मिली कि आज मेरा ऑडीशन है। सुबह छह बजे से लाइन में खड़ी थी दोपहर में मेरा नम्बर आया तो मेरा फार्म रिजेक्ट कर दिया। कहते हैं कि अभी 16 साल कम्प्लीट नहीं है। जबकि वर्षा के भाई ने बताया कि हमने पूरी जानकारी रजिस्ट्रेशन में दी थी, लेकिन तक कुछ नहीं कहा गया। वहीं दिल्ली से आए सुबोध को इसलिए वापस किया गया क्योंकि उसका मैसेज ड्राफ्ट में सेफ था और वो ओरिजनल मांग रहे थे। सुबोध ने बताया कि सारे डेटा तो इनके कम्प्यूटर में होंगे चेक करने की तकलीफ नहीं उठाई और हमें वापस कर दिया। मिर्जापुर से आई दीप्ति श्रीवास्तव, विहार से आईं श्वेता, भोपाल से आए मधुर सभी को मायूस होकर यहां से लौटना पड़ा. 
इंतहा हो गई इंतजार की
यहां ऑडीशन देने पहुंचे कंटेस्टेंट पूरी तैयार से आए थे और वक्त का फायदा उठाते हुए लोग रियाज करते नजर आए। आओगे जब तुम ओ साजनाजैसे कई सांग गाने के बाद जब बारी नहीं आई तो एक ग्रुप ने गाना शुरू किया इंतहा हो गई इंतजार कीतभी एक ग्रुप को गुस्सा आ गया और उसने शुरू कर दिया भाग भाग डीके बोसइंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के बाहर रोड पर यह नजारा देखने वाले भी रुक कर देख रहे थे कि आखिर यह क्या हो रहा है? जहां दूर दूर तक कुछ नहीं मिलता, आज वहां छोटा सा बाजार बन गया था। खाने पीने के ठेले, कटे हुए फल लेकर बच्चे दौड़ रहे थे, पानी के पाऊच भी आ गये थे और लोग इसी के सहारे घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे। जब सब्र का बांध टूटा तो उनका गुस्सा फूट ही पड़ा। चैनल को पता था कि ऑडीशन में हजारों लोग पहुंचते हैं ऐसे में उन्हें इंतजाम करने चाहिए थे, लेकिन ऐसा लगा कि यहां तो सिर्फ वो अपने कैमरे में भीड़ कैद करने के लिए ही आए थे।
इंडियन आयडल का ऑडीशन देने के लिए पहुंचे पार्टीसिपेंट्स को लगा था कि आज उनका सामना इंडियन आयडल के इस बार के जजेज अन्नू मलिक, सुनिधि चौहान और सलीम से होगा, लेकिन हुआ कुछ और। फस्र्ट राऊंड का ऑडीशन लेने के लिए मौजूद थे कुछ दूसरे चेहरे। हां, संगीत की दुनिया के यह तीनों महारथी गुरुवार को शहर पहुंच चुके थे। मीडिया से दूरी बनाते हुए इन जजेज से गुरवार को आराम किया। शुक्रवार को होने वाले दूसरे राऊंड में यह तीनों उन्हें परखेंगे जिन्हें स्टूडियों राऊंड के लिए भेजा जाएगा। शो के प्रोमोज में नजर आने वाले शो के होस्ट हुसैन और मिनी माथुर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मौजूद थे और रिकार्डिंग की शूटिंग में बिजी थे। उनके फैंस उन्हें आवाज देकर बुला रहे थे, लेकिन कैमरे से उनकी नजर हट नहीं रही थी।

Posted By: Inextlive