जागरण समूह के इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन 6 यानी आईआईटी शुरु होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। जी हां इंडिविजुअल या ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कराने वाले स्‍टूडेंट्स को 19 अगस्‍त यानि संडे को इस टेस्‍ट में अपियर होना है। अपना नजदीकि ओपन टेस्‍ट सेंटर और एग्‍जाम से जुड़ी तमाम जरूरी डीटेल्‍स के लिए आगे पढि़ए।

किसी भी बोर्ड के क्लास 5-12 तक के स्टूडेंट्स कर रहे हैं पार्टिसिपेट
इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन 6 का आयोजन ओपेन सेंटर के लिए आज हो रहा है। स्टूडेंट को सही समय पर टेस्ट सेंटर पहुंचना होगा और टेस्ट पेपर में लिखी बातों को गंभीरता से फॉलो करना होगा। इस टेस्ट से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी आपको होनी चाहिए।

मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट
आईआईटी के इस पार्ट के जरिए स्टूडेंट्स को अपना इंटेलिजेंस टाइप जानने का मौका मिलेगा, जिससे वे अपने लिए बेस्ट करियर चुन सकेंगे। मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट में आपसे अलग-अलग इंटेलिजेंस पर बेस्ड 40 क्वेश्चन्स पूछे जाएंगे। इसका मकसद आपके अंदर मौजूद इंटेलिजेंस को पहचानना है। लिहाजा इसमें कोई सही या गलत जवाब नहीं होगा और इसीलिए इस पार्ट में कोई मार्क्स भी नहीं होंगे। यह एक तरह का साइकोमेट्रिक टेस्ट होगा।

स्कॉलिस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट
यह टेस्ट का दूसरा पार्ट है। इसके जरिए स्टूडेंट्स अपने स्ट्रॉन्ग और वीक सब्जेक्ट्स के बारे में जान सकते हैं। इस टेस्ट में मिले मार्क्स के बेसिस पर स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक तय की जाएगी। इसमें कुल 60 सवाल पूछे जाएंगे। दोनों ही पेपर में मल्टीपल च्वॉयस सवाल होंगे और आप हिंदी या इंग्लिश (जो आपने फॉर्म भरते समय चुना होगा) किसी भी लैंग्वेज में यह परीक्षा दे सकते हैं।

इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट सीजन 6 : OMR शीट में ऐसे भरने होंगे आन्सर्स

अगर एडमिट कार्ड न हो तो क्या करें
एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों को अपने साथ IIT सीजन 6 का एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा। किसी भी कारणवश अगर आपके पास एडमिट कार्ड नहीं है और आपने ओपन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, तो आप www.indianintelligencetest.com वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं। एडमिट कार्ड न होने पर अपने स्कूल का आईडी कार्ड और साथ में अपना एक और आईडी जैसे आधार कार्ड साथ रखें। एग्जाम 12 बजे से है और रिपोर्टिंग टाइम 11.30 है। स्टूडेंट टेस्ट सेंटर पर समय से पहुंच जाएं और ब्लू या ब्लैक बॉल पेन या पेंसिल लेकर आएं। ओएमआर शीट ध्यान से भरें और दिए गए स्पेस से बाहर मार्क ना करें।

स्टूडेंट टेस्ट सेंटर पर सुबह 11.30 बजे जरूर पहुंच जाएं। एग्जाम दोपहर 12 बजे से शुरु हो जाएगा।

कानपुर का ओपन सेंटर परीक्षा केंद्र : प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर-आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे-2, भौंती, कानपुर-209305

इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन 6 में अपने शहर का ओपन सेंटर जानने के लिए नीचे दी गई लिस्ट देखें या फिर इस लिंक पर क्लिक करें।

1- Agra - Shree R.S Public School-Bainpur Road Sikandra, Agra
2- Allahabad - Rani Rewati Devi vidya Mandir inter college - Vivek Vihar Colony, Rajapur, Allahabad, Uttar Pradesh 211002
3- Bareilly- Creathics Public School - Behind Residency Garden, Stadium Road, Sanjay Nagar Bypass, Bareilly
4- Dehradun - Social Baluni Public School - Bypass Rd, Morowala, Clement Town, Haridwar, Uttarakhand 248002

5- Gorakhpur -
Stepping Stone inter College - Surajkund, Netaji Subas Chandra Bos Nagar Colony, Rajendra Nagar, Gorakhpur, Uttar Pradesh 273015
6- Jamshedpur - JAMSHEDPUR CO-OPRATIVE COLLEGE - CIRCUIT HOUSE AREA, BISTUPUR, JAMSHEDPUR
7- Lucknow - Jagran Public School- Near Sahara Hospital Viraj Khand - 2,Gomti Nagar, Lucknow
8- Meerut - Metro Public School- Shatabdi Nagar, Rithani, Meerut, Uttar Pradesh-250103
9- Patna - INTERNATIONAL SCHOOL - PATLIPUTRA INDUSTRIAL AREA, BEHIND P&M MALL, PATNA
10- Ranchi - ADAM EDUCATIONAL INSTITUTION - MANGAL TOWER, KANTATOLI, NEAR CAPITAL HOSPITAL, RANCHI
11- Indore - ILVA Higher Secondary School - 31, Sapna Sangeeta Road, Behind Lotus, Sneh Nager, Navlakha, Indore, Madhya Pradesh

12- Gwalior -
Little Millennium School - A7, Basant Vihar (in front of LIC  Office), Gwalior, Madhya Pradesh

13- Bhopal -
Rajiv Gandhi Higher Sec School - E-8, Trilanga Shahpura, Opp Aura Mall, Bhopal, Madhya Pradesh
14- Jabalpur - Royal Senior Sec School - Sanjeevani Nagar, Jabalpur, MP
15- Bhilai - Maharshi Vidya mandir Senior Sec. School - Cross Street-26,Smriti Nagar,Bhilai (Chattisgarh)   
16- Raipur - P.G. Umathe Govt. Girls Higher Secondary School - Shanti Nagar, Raipur (Chhatisgarh)
17-  Bilaspur - Kautilya Academy - In front of Surya Bhawan, Old High Court Road, Gandhi Chowk, Bilaspur, Chattisgarh

Posted By: Chandramohan Mishra