यूरोपीय देश जॉर्जिया में एक इंडियन मुस्‍लिम को दाढ़ी रखने की वजह से एंट्री देने से मना कर दिया गया। इतना ही नहीं उसे वहां से वापस ही लौटा दिया गया। इससे भी बड़ी बात ये है कि एयरपोर्ट के अफसरों ने इस भारतीय नागरिक के साथ अपराधियों सरीखा सलूक किया।

ऐसा है मामला
एक ब्रिटिश वेबसाइट की मानें तो 36 साल के भारतीय नागरिक जैनुलब्दीन हकीमजी बीते आठ साल से यूनाईटेड अरब इमीरात में रह रहे हैं। यहां से तीन दिन की छुट्टियों पर वह जॉर्जिया गए थे। यहां हकीमजी का आरोप है कि एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्योरिटी अफसरों ने उन्हें उनकी दाढ़ी की वजह से देश में घुसने नहीं दिया। इतना ही नहीं उनके साथ अपराधियों जैसा सलूक भी किया गया। उनके साथ बदसलूकी यहीं पर नहीं रुकी, उनका यह भी कहना है कि वापस लौटने के लिए जब वे रिटर्न फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे तो उनको एयरपोर्ट का टॉयलेट भी यूज करने नहीं दिया गया।
ऐसे हुई बदसलूकी
यहां बदसलूकी का शिकार हुए हकीमजी कहते हैं कि वे और उनके दोस्त 14 अक्टूबर को दुबई से जॉर्जिया की राजधानी तबीलिसी पहुंचे थे। इस्लामिक न्यू ईयर के मौके पर वह वहां पर तीन दिन की छुट्टियां मनाने जाना चाहते थे। हकीमजी ने बताया कि उनमें और उनके दोस्तों में फर्क सिर्फ इतना था कि उन्होंने उनकी तरह दाढ़ी नहीं रखी थी। उनका दोस्त पूरी तरह से क्लीन शेव्ड था। सिक्योरिटी अफसरों ने कथित तौर पर उनसे कहा कि जब वे अगली बार जॉर्जिया आएं, तो फॉर्म में साफ तौर पर बताएं कि इंडियन हैं, न कि यूएई के रहने वाले।
इंतजार करते वक्त अफसर रख रहे थे नजर
इसके आगे हकीमजी ने ये भी बताया कि काउंटर पर बैठी महिला ने जब उन्हें ऐसे देखा तो उसने तुरंत दूसरे अफसर को वहां पर बुलाया। वहां पर उन्हें वहां के आखिरी काउंटर पर आने को कहा गया। उन्होंने उनका पासपोर्ट तक नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वे सुरक्षा कारणों की वजह से देश में आने नहीं दे सकते। वह एक मुस्लिम हैं और अपने मजहब को पूरी तरह से फॉलो करते हैं। इस वजह से उन्होंने बड़ी दाढ़ी रखी हुई है। लौटने के लिए जब वह फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे, तो एक अफसर को उनपर नजर रखने के लिए वहां पर लगा दिया गया।
ऐसा बताया अफसरों ने
कुवैत स्थित जॉर्जियन एंबेसी की ओर से इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया। इस बारे में एंबेसी ने बताया कि हकीमजी का कहना कि वे मुस्लिम हैं और उनकी अपियरेंस की वजह से उन्हें वहां एंट्री नहीं मिली है, ऐसा गलत है। उन्होंने बताया कि जॉर्जिया ने हमेशा से मुस्लिम देशों के लिए अपने दरवाजे खोल रखे हैं।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma