चक्रवाती तूफान फेनी को लेकर माैसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है। ऐसे में हालाताें को देखते हुए नौसेना हाई अलर्ट पर है।


विशाखापत्तनम (आईएएनएस)। तूफान फेनी आने वाले समय में विकराल रूप धारण कर सकता है। ऐसे में नौसेना को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इस संबंध में नेवी के एक प्रवक्ता का कहना है तूफान फेनी के बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और इससे लगे दक्षिण-पश्चिम में लगातार बढ़ने पर ईस्ट नेवी कमांड को हाई अलर्ट कर दिया गया है। इंडियन नेवी के जहाज रेडी खड़े हैंवहीं चेन्नई में और विशाखापत्तनम में इंडियन नेवी के जहाजों को चक्रवाती तूफान फेनी से प्रभावित जगहाें पर राहत व बचाव के अलावा स्वास्थ्य सुविधाएं और परिवहन मदद के लिए भी तैयार किया गया है। इंडियन नेवी के जहाज अतिरिक्त गोताखोरों, डॉक्टरों, हवा वाली रबड़ की नावों और भोजन, टेंट, कपड़ों, दवाइयों और कंबलों राहत सामग्रियों से लैस हो चुके है।


43 पार गया पारा तो छाएंगे बादल, जानें एक सप्ताह के माैसम का हालपुलवामा टेरर अटैक के बाद इंडियन नेवी थी रेडी, अरब सागर में INS विक्रमादित्य था मोर्चे पर तैनातबंगाल की खाड़ी पर बारीकी से नजर

इसके अलावा तमिलनाडु के अरक्कोनाम में नेवल एयर स्टेशन आईएनएस राजाली और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में नेवल एयर स्टेशन आईएनएस डेगा में नेवी के विमान भी किसी भी आपात कालीन स्थिति में निरीक्षण, बचाव, घायलों को निकालने व फंसे लोगों को राहत सामग्री वितरित करने के लिए तैयार खड़े हैं। ईस्ट नेवी कमांड बंगाल की खाड़ी पर बारीकी से नजर बनाए हुए है।

Posted By: Shweta Mishra