लंदन में तीन साल पहले खतरनाक ड्राइविंग कर दो लोगों की जान लेने भारतवंशी बस ड्राइवर को अदालत ने दोषी करार दिया है। हालांकि उसकी सजा अभी निर्धारित नहीं हुई है।

लंदन (पीटीआई)। ब्रिटेन में रहने वाले डेमेंशिया से पीड़ित एक 80 वर्षीय भारतवंशी बस चालक कैलाश चंदर को लंदन की एक अदालत ने मंगलवार को तीन साल पहले कॉवेन्ट्री शहर में खतरनाक ड्राइविंग कर दो लोगों की जान लेने के आरोप में दोषी पाया है। अदालत ने सभी दलीलों और फैक्ट्स को समझने के बाद कैलाश को दोषी करार दिया है। हालांकि, इस मामले में उसे अभी सजा नहीं हुई है। एक बस ड्राइवर होने के साथ लीमिंगटन स्पा शहर के पूर्व महापौर चंदर ने बस को रोकने के ब्रेक की जगह एक्सलेटर दबा दिया था, जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसमें बस के ऊपरी डेक के सामने बैठा सात वर्षीय स्कूली बच्चा रोवन फिट्जरग्राल्ड की सिर में चोट लगने से मौत हो गई थी।

खतरनाक ड्राइविंग को लेकर चेतावनी

इसके अलावा इस बस दुर्घटना में सड़क पर पैदल चल रहे एक 76 वर्षीय डोरा हनकोक्स की भी मौत हो गई थी। अदालत को बताया गया था कि पिछले तीन सालों में चार दुर्घटनाओं को अंजाम देने बाद कैलाश को खतरनाक ड्राइविंग के लिए कई बार चेतावनी दी गई थी लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था। उम्मीद है कि अदालत कैलाश को नवंबर में अगली सुनवाई के दौरान सजा दे सकती है। अदालत ने बस कंपनी मिडलैंड रेड साउथ को भी स्वास्थ्य और सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन करने के लिए दोषी ठहराया है, उसपर असीमित जुर्माना लगाया है और बाद में उसे सजा भी सुनाई जाएगी।

लंदन : फेसबुक का पासवर्ड न बताने के चलते एक व्यक्ति को 14 महीने की जेल

यूके संसद के सिक्यूरिटी बैरियर से टकराई कार, आतंकी हमले के शक में ड्राइवर गिरफ्तार

Posted By: Mukul Kumar