दक्षिण अफ्रीका में एक भारतवंशी ने फेसबुक पर एक वीडियो के माध्यम से अफ्रीकी राष्ट्रपति को खूब नस्लभेदी गालियां दी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जोहान्सबर्ग (पीटीआई)। दक्षिण अफ्रीकी शहर डरबन में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे भारतवंशी केसी नायर को फेसबुक पर पोस्ट किए गए वीडियो में राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक नस्लभेदी टिप्पणियां करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नायर दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति रामाफोसा को 'काफिर' बुलाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि काफिर शब्द एक नस्लभेदी टिप्पणी है और इसे काले लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

गरीबी और अपराध के लिए जिम्मेदार

वीडियो में, नायर ने कहा कि वह गोली खाने या अपना बाकी का जीवन जेल में बिताने के लिए तैयार है। उसने वीडियो में कहा, 'मैं...राष्ट्रपति श्री सिरिल रामाफोसा को काफिर बुलाता हूं, हां मेरा मतलब है कफिर, उन्होंने हमारे साथ फरेब किया है, मैं उनपर राजद्रोह का आरोप लगाता हूं, देश में बढती गरीबी और अपराध के लिए जिम्मेदार सिर्फ वही हैं। उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है।' इसके बाद उसने यह भी कहा, 'मैं इस जुर्म के लिए गोली खाने और अपना पूरा जीवन जेल में बिताने के लिए हूं, इसके साथ मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि सच हमेशा कड़वा होता है।'
2005 हुई थी छह साल की सजा
बता दें कि 2005 में नायर को धोखाधड़ी के लिए छह साल की सजा सुनाई गई थी। उसने कहा कि वीडियो जारी करने में उसे 13 साल का समय लगा। अपने बयानों में नायर ने कहा, 'कोई भी इन मुद्दे को लेकर नींद से जागता नहीं है और सोशल मीडिया पर ऐसा बयान और वीडियो कभी नहीं बनाता है।' उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया, उसपर देश में राष्ट्रपति की गरिमा का सम्मान न करने आरोप लगाया गया है।

दक्षिण अफ्रीका में हो रहा 10वां ब्रिक्स सम्मेलन, जानें दुनिया के लिया क्यों है खास

अगले हफ्ते रवांडा, यूगांडा और साउथ अफ्रीका के दौरे पर जायेंगे पीएम मोदी, ये होगा लक्ष्य

Posted By: Mukul Kumar