ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल की एक महिला डेंटिस्ट की हत्या कर दी गई है। पुलिस को भारतीय महिला का शव एक सूटकेस में मिला है।


मेलबॉर्न (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में सोमवार को पुलिस को भारतीय मूल की एक महिला डेंटिस्ट की लापता होने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि शिकायत मिलने के एक दिन बाद 32 वर्षीय प्रीती रेड्डी को मृत पाया गया, चाक़ू घोंपकर उनकी हत्या की गई थी। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि प्रीति रेड्डी का शव पूर्वी सिडनी की एक सड़क पर खड़ी कार में रखा एक सूटकेस में मिला। उन्होंने बताया कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, जो एक सोची समझी साजिश लग रही है। पुलिस ने कहा कि रेड्डी को आखिरी बार रविवार को जॉर्ज स्ट्रीट में स्थित मैकडॉनल्ड्स के अंदर लाइन में इंतजार करते हुए देखा गया था।रोड पर खड़ी मिली कार
मंगलवार को पुलिस को उनकी कार किंग्सफोर्ड के स्ट्रेचन लेन में खड़ी मिली। कार के अंदर उन्हें एक सूटकेस मिला, जिसमें प्रीती का शव रखा था। प्रीती के शरीर पर कई बार वार किए गए थे। अधिकारियों ने कहा कि वह और उनका एक्स बॉयफ्रेंड रविवार को सिडनी में सीबीडी के मार्केट स्ट्रीट के एक होटल में रुके थे। रेड्डी ने इस सप्ताह के अंत में सेंट लियोनार्ड्स में एक डेंटिस्ट कांफ्रेंस में हिस्सा लिया था और रविवार को लगभग 11 बजे अपने परिवार से बात की थी। उन्होंने अपने परिवार को बताया कि वह नाश्ते के बाद घर वापस आएंगी और जब वह वापस नहीं आईं, तो उनके परिवार ने पुलिस से संपर्क किया। फिलहाल पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

ऑस्ट्रेलिया ने आईएस के लिए सीरिया और इराक में लड़ रहे अपने नागरिकों पर लगाया दो साल के लिए बैन

Posted By: Mukul Kumar