टिकट काउंटर से मिलेगा बार कोड वाला टिकट

meerut@inext.co.in

MEERUT : रेल टिकट पर बारकोड लगाने की योजना है. आईआरसीटीसी और काउंटर टिकट बुकिंग की प्रोसेस और सॉफ्टवेयर दोनो में थोड़ा बदलाव किया जाएगा. टिकट चेकिंग के तरीके को भी रेलवे द्वारा हाईटेक करने की कवायद चल रही है. रेल अधिकारियों का मानना है कि रिजर्व टिकट पर बार कोड आने से टिकटों की जांच आसान होगी और फर्जीवाड़ा भी रुकेगा.

मशीन से होगी जांच

इस बार कोड की जांच के लिए रेलवे द्वारा टीटीई को हैण्ड हैल्ड मशीन की सुविधा दी जाएगी. फिलहाल यह सुविधा शताब्दी व एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरु करने का प्रस्ताव है. ऐसे में यह मशीन सीधा रेलवे सर्वर से जुड़ेगी और चलती ट्रेन में टीटीई मशीनों से टिकटों की जांच ऑनलाइन कर सकेंगे. इस मशीन से बार कोड को स्कैन कर सीधे सर्वर पर डाटा भेजा जाएगा. आरक्षित यात्रियों को अपने टिकटों की जांच कराना अनिवार्य होगा.

यात्रियों को होगा लाभ

स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की योजना गत वर्ष तैयार की गई थी, लेकिन अब इसको रेलवे द्वारा कुछ जोन में शुरु किया गया है. इससे यात्रियों का लाभ है फर्जी टिकट पर यात्रा करने वालों पर रोक लगेगी.

Posted By: Lekhchand Singh