फिनलैंड में इंडिया की तरह ही समोसे और गुलाब जामुन के लाखों दीवाने हैं. इसकी कीमत भी वहां कुछ कम नही है. गरमागरम लजीज समोसा 3.10 यूरो यानि 185 रुपये में और गुलाब जामुन 305 रुपये में बिकता है.


जरा सोचिये कि अगर आपका फेवरेट समोसा जिसे हर शाम आप अपनी चाय की चुस्की के साथ खाने का सपना देखते हैं 180 रूपयों का मिलने लगे तो आप क्या करेंगे. शायद आप इतना मंहगा समोसा खाना पसंद करें. पर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि सांता क्लाज के बर्थ प्लेस फिनलैंड में लोग इसी कीमत पर बड़े शौक से समोसा खाया जाता है.
वैसे समोसा इंडियन फूड नहीं है फिर भी इसकी पापुलैरिटी इंडिया में सबसे ज्यादा है. फिनलैंड में सबसे अच्छा समोसा इंडियन रेस्त्रां ही प्रोवाइड कराते हैं. इस समोसे के शौकीन वहां के लोकलाइट्स और यूरोपीअन हैं. इंडियन फूड की पापुलैरिटी का आलम यह है कि अकेले कैपिटल हेलसिंकी दो दर्जन से ज्यादा इंडियन रेस्त्रां हैं.  नमस्कार, अन्नापूर्णा, गांधी, सम्राट, महाराजा और तंदूर जैसे रेस्त्रां वहां के फेमस ईटिंग प्लाइंट्स हैं. इन रेस्त्रां में वहां के लोग समोसा, गुलाब जामुन, दाल तड़का और पराठों को बड़े ही चाव से खाते हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard