भोजन करने का एक नियम होता है। यह हमारे शरीर को एनर्जी तो देता ही साथ ही भोजन में अच्‍छी डाइट लेने पर यह शरीर को फिट भी रखता है। अक्‍सर हमें पता नहीं होता और हम जाने-अनजाने कुछ ऐसी चीजें खा लेते हैं जिससे शरीर को नुकसान पहुंचता है। तो आइए आज हम आपको ऐसी 10 चीजें बताते हैं जिन्‍हें रोजाना खाना चाहिए...



2. आंवला :
यह विटामिन C का सर्वोत्तम स्रोत है। इसमें गैलिक एसिड, टैनिक एसिड, शर्करा तथा कैल्शियम भी पाया जाता है। आंवले के रस में संतरे के रस की तुलना में 20 गुना अधिक विटामिन सी पाया जाता है। रोजाना दो आंवले खाने से बाल झड़ने में राहत मिलती है, साथ ही यह आंखों की रोशनी तेज करता है।


4. पत्ता गोभी :
पत्तागोभी में न घुलने वाला फायबर, बिटा केरोटिन, विटामिंस B1, B6, K, E, C के अलावा और भी कई विटामिंस भरपूर मात्रा में होते हैं। पत्तागोभी में मिनरल्स आयरन और सल्फर भी काफी ज्यादा होते हैं। पत्तागोभी में आपके स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के लिए उपयोगी होता है। इसमें पाए जाने वाले इन खास गुणों के कारण इसे सुपर फूड माना जाता है।

6. दही :
दही में प्रोटीन, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, विटामिन बी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। दांतों और हड्डियों को मजबूत बनाने वाले कैल्शियम की मात्रा दूध की अपेक्षा दही में ज्यादा होती है। दही खाने से आपको एनर्जी तो मिलाती ही है साथ ही अगर आपको अपच, कब्ज जैसी बीमारियां घेरे रहती हैं तो आपके लिये दही या फिर दही से बनी लस्सी, छाछ आदि खाना सेहत के लिए फायदेमंद साबित होगा।


8. सरसों का तेल :
सरसों का तेल ज्यादातर रसोई में पाया जाता है, इसमें बहुत गुण होते हैं, यह आपकी आपकी स्किन, हेल्थ, हेयर के लिए बहुत लाभकारी है साथ ही साथ यह बहुत ही पौष्टिक भी होता है। खाने में सरसों के तेल का प्रयोग करने से कोलस्ट्रोल नियंत्रित रहता है।

10. आलू :
आलू में विटामिन C, पोटेशियम, विटामिन B 6 प्रचुर मात्रा में होते है। इसके अलावा आलू में मैग्नेशियम, फास्फोरस, आयरन और ज़िंक भी होता है। आलू से हमें कार्बोहाईड्रेट स्टार्च के रूप में मिलता है जिसका कुछ हिस्सा फाइबर की तरह काम करके आंतो के कैंसर से बचाता है।

Health News inextlive from Health Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari