नहीं खलेगी सचिन द्रविड़ और लक्ष्मण की तिकड़ी की कमी इस बार इंडियन टीम हराएगी दक्षिण अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर


फास्ट पिचेअगले महीने इंडियन टीम छठी बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा रही है. जहां की फास्ट पिचे इंडिया के बल्लेबाजों का विशेष रूप से टेस्ट लेने को बरकरार है. टीम पूरी तरह से दुरुस्त है और जीत की संभावनाएं भी ज्यादा है. इंडियन टीम दौरे पर जाने से पहले छह वनडे सीरीज जीत दर्ज कर चुकी है और उसका मनोबल सातवें आसमान पर है. धोनी की युवा ब्रिगेड इस बार जीत दर्ज कर 20 साल का रिकार्ड तोड़ने की पूरी कोशिश करेगी. सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण तिकड़ी


सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे महानत्म बल्लेबाजों की तिकड़ी के बावजूद इंडियन टीम अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर अब तक मात नहीं दे पाई है. इंडिया ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 मैच खेले हैं जिसमे से उसे 2 में जीत मिली और 6 में हार का मुंह दे्खना पड़ा और एक मैच ड्रा रहा. टीम अभी तक कोई भी वनडे या टेस्ट श्रृंखला में अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर हरा नहीं पाई है.   यंग ब्रिगेड

विराट, रोहित और शिखर से उम्मींदे बेहद ज्यादा हो चुकी है. कहा जाने लगा है कि जो करिश्मा सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण की तिकड़ी नहीं कर पाई थी वो इस बार टीम इंडिया के यंगिस्तान की ये तिकड़ी शायद कर जाए. तीन बार हुई द्विपक्षीय क्षृंखलाओं में हालंकि भारत को तीनो बार हार का मुंह देखना पड़ा हो पर इस बार होसला बुलंद है. विराट, रोहित और शिखर तीनों ही बेमिसाल फोर्म में है.आंकड़ेदोनो टीमों की आंकड़ो की बात करे तो दक्षिण अफ्रीका इंडिया से कोसों आगे है. दोनो टीमों के बीच अफ्रीकी सरजमीं पर अबतक 25 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें इंडिया ने सिर्फ 5 मैच जीते है, वहीं अफ्रीका ने 19 मैच जीते और एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. वहीं टेस्ट मैचों की बात करें तो 1992-93 में इंडिया 5-2 से सीरीज हारा, 2006-07 में 4-0 से और 2011-12 में उसे 3-2 से सीरीज गवानी पड़ी.Hindi news from Sports desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma