इंडियन महिला हॉकी खिलाडि़यों की एक टीम 17वें एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए साउथ कोरिया के इंचियोन शहर के लिए रवाना हो गई हैं. इंचियोन में एशियाई खेल 19 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्‍टूबर तक चलेंगे.


इंडियन महिला हॉकी खिलाड़ी हुई रवाना17वें एशियाई खेलों में शामिल होने के लिए इंडियन वीमेन हॉकी प्लेयर्स की एक टीम साउथ कोरिया के लिए रवाना हो गई है. गौरतलब है कि इंडियन टीम पूल ए में अपना पहला मैच थाइलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस दौरे पर इंडियन वीमेन टीम रितु रानी की कप्तानी और कोच नील होगुड की कोचिंग में खेलेंगे. अपने पहले मैचे के बाद इंडियन टीम को 24 सितंबर को चीन और 26 सितंबर को मलेशिया की टीमों से भिड़ना पड़ेगा. इसके साथ ही पूल ए की कोई दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. कोच ने कहा मिलेगा गोल्ड मेडल
इंडियन वीमेन हॉकी टीम की कोच नील होगुड ने कहा कि भारतीय खिलाडि़यों ने बढि़या हॉकी खेलने की प्रैक्टिस की है. इसके साथ ही नई दिल्ली और पटियाला का ट्रैनिंग कैंप भी काफी सफल साबित हुआ है. कोच ने कहा कि हर खिलाड़ी को अपनी स्ट्रेटजी बनाने का भरपूर अवसर मिला है इसलिए हम गोल्ड मेडल हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं. ओलंपिक में करना है क्वालीफाई


कोच नील होगुड ने कहा कि इंडियन वीमेन हॉकी खिलाडि़यों में पेनल्टी को गोल में बदल ना पाने की प्रॉब्लम रही है. हालांकि इंडियन प्लेयर्स इस प्रॉब्लम को दूर करने पर काम कर रहे हैं. कोच ने कहा कि एशियाड में अच्छा प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल जीतने से हमारे आने वाले 2016 के ओलंपिक में क्वालीफाई कर सकते हैं. अगले ओलंपिक खेल रियो डि जेनेरियों में होंगे.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra