भारत की किफ़ायती विमान सेवा इंडिगो एयरलाइंस का एक विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जब दिल्ली के इंदिरा गाँधी हवाई अड्डे पर पार्किंग बे से निकलते वक़्त स्पाइसजेट के एक विमान ने गलती से उसे टक्कर मार दी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ गुरूवार तड़के सुबह हुई इस दुर्घटना के वक़्त दोनों हवाई जहाज़ एकदम खाली थे और इनमे कोई भी यात्री सवार नहीं था। दुर्घटना तब हुई जब स्पाइसजेट का एक विमान अपनी पार्किंग बे-15 से बाहर निकलते वक़्त इंडिगो के एक एयरबस 320 विमान से जाकर टकरा गया। पीटीआई के मुताबिक़ टक्कर के कारणों की जांच के आदेश हो चुके हैं।

इंडिगो एयरलाइंस के एक र्प्रवक्ता ने बताया, " इस टक्कर में इंडिगो विमान के दायीं तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया." जबकि स्पाइसजेट के बोईंग 737 को भी इस दुर्घटना में नुकसान पहुंचा है।

दुर्घटना पर स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया, "ये घटना तब हुई जब इस हवाई जहाज़ को रोज़मर्रा होने वाली जांच के लिए एक दूसरे हैंगर में ले जाया जा रहा था। हवाई जहाज़ को मामूली सा ही नुकसान पहुंचा है। इसमें कोई भी यात्री सवार नहीं थे."

साल 2010 में मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे पर एक ऐसी ही दुर्घटना हुई थी जिसमे जेट एयरवेज़ के एक विमान ने टेकऑफ के वक़्त किंगफिशर एयरलाइंस के एक खाली विमान में मामूली सी टक्कर मार दी थी।

हालांकि किंगफिशर विमान खाली था लेकिन जेट विमान में मस्कट जा रहे यात्री सवार थे। उस दुर्घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।

Posted By: Inextlive