-मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में रविवार को पुरुष वर्ग में लालजी यादव व बहादुर सिंह तो महिला वर्ष में अनीता चौधरी व रानी यादव ने कराई एंटी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: देश की पूर्व पीएम स्व। इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर सोमवार को 34वीं अखिल भारतीय प्राइज मनी इंदिरा मैराथन का आयोजन होने जा रहा है। मैराथन के जरिए 42.195 किमी में पुरुष व महिला वर्ग में कौन विजेता होगा इसका फैसला होगा। जहां पुरुष वर्ग में पिछले वर्ष के विजेता रशपाल सिंह पर निगाहें टिकी हैं। वहीं रविवार को लालजी यादव, बहादुर सिंह धोनी व आनंद ने पुरुष वर्ग में एंट्री कराकर मैराथन का रोमांच बढ़ा दिया है। जबकि महिला वर्ग में गत वर्ष महिला वर्ग में दूसरा स्थान हासिल करने वाली अनीता चौधरी व रानी यादव जैसी खिलाडि़यों ने भी अपनी आमद दर्ज करा दी है।

डीएम दिखाएंगे हरी झंडी

इंदिरा मैराथन का शुभारंभ आनंद भवन के सामने सुबह 6.30 बजे होगा। मुख्य अतिथि डीएम सुहास एलवाई हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना करेंगे। जबकि स्टेडियम परिसर में होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्यामाचरण गुप्ता होंगे।

Posted By: Inextlive