.सीएसआईआर-आईआईटीआर ने जारी की सर्वे रिपोर्ट

.नौ स्थानों को केंद्र बिंदु में रख जांची गई एयर क्वालिटी

LUCKNOW

यह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे कि शहर के पॉश एरिया में ध्वनि प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। यह सच्चाई सीएसआईआर-आईआईटीआर की ओर से जारी एयर क्वालिटी सर्वे रिपोर्ट (अप्रैल-मई 2018) में सामने आई है। यह सर्वे रिपोर्ट शहर के नौ स्थानों के अध्ययन को केंद्र बिंदु में रखकर जारी की गई है। इस रिपोर्ट से साफ है कि दिन में इंदिरानगर और रात में अलीगंज जैसे पॉश एरिया में ध्वनि प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। इसके साथ ही चारबाग और अमौसी में भी ध्वनि प्रदूषण तेजी से बढ़ा है।

स्थिति (आवासीय)

एरिया दिन (डे.) रात (डे.)

अलीगंज 67 62.7

विकासनगर 70.2 54

इंदिरानगर 79.8 60.1

गोमतीनगर 76.7 58.4

मानक 55 45

दिन में सबसे ज्यादा शोर

1-इंदिरानगर में दिन में सबसे ज्यादा शोर, गोमतीनगर दूसरे नंबर पर

2-विकासनगर और अलीगंज लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर

रात में सबसे ज्यादा शोर

1-अलीगंज में रात में सर्वाधिक शोर, इंदिरानगर दूसरे नंबर पर

2-गोमतीनगर तीसरे व विकासनगर चौथे नंबर पर

स्थिति (व्यावसायिक)

एरिया दिन(डे.) रात (डे.)

चारबाग 83.4 68.7

आलमबाग 80.4 56.2

अमीनाबाद 76.2 63.8

चौक 81.3 71.1

मानक 65 55

दिन में सबसे ज्यादा शोर

1-दिन में चारबाग में सर्वाधिक शोर, चौक दूसरे नंबर पर

2-आलमबाग तीसरे और अमीनाबाद चौथे नंबर पर

रात में सबसे ज्याद शोर

1-चौक में रात में सबसे ज्यादा शोर, चारबाग दूसरे नंबर पर

2-अमीनाबाद तीसरे और आलमबाग चौथे नंबर पर

स्थिति (औद्योगिक)

एरिया दिन (डे.) रात (डे.)

अमौसी 80.1 69.5

मानक 75 70

मेट्रो से शहर का ट्रैफिक पटरी से उतरा

सर्वे रिपोर्ट से यह भी जानकारी सामने आई है कि मेट्रो निर्माण कार्य से शहर का ट्रैफिक सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। इसका असर लो फ्लोर व सीएनजी बसों के रूट पर भी देखने को मिला है। इसकी वजह से निजी छोटे वाहनों का यूज बढ़ा है। परिणामस्वरूप पॉल्यूशन लेवल बढ़ा है।

मुख्य बिंदु

1-पिछले वर्ष की तुलना में वाहनों की संख्या में 1.51 प्रतिशत की बढ़त

2-31 मार्च 2018 तक पेट्रोल की बिक्री-208736 किलोलीटर

3-31 मार्च 2018 तक डीजल की बिक्री-209801 किलोलीटर

डीजल की मांग घटी

सर्वे रिपोर्ट से यह भी जानकारी सामने आई है कि पेट्रोल के मुकाबले डीजल की खपत में गिरावट आई है। रिपोर्ट से साफ है कि डीजल बिक्री में 9.03 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि पेट्रोल बिक्री 7.96 प्रतिशत बढ़ी है।

इस तरह समझें

1-पेट्रोल बिक्री में 7.96 प्रतिशत की बढ़त

2-डीजल बिक्री में 9.03 प्रतिशत की कमी

Posted By: Inextlive