शीना बोहरा मर्डर केस में आ गया है एक नया ट्विस्‍ट। शीना के मर्डर के आरोप में आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद सामने आया उनका बेटा। गौरतलब है कि इंद्राणी को मंगलवार रात मुंबई पुलिस ने शीना के मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। अब वह 31 अगस्‍त तक पुलिस कस्‍टडी में रहेंगी। इस बीचगोवाहाटी में उनके बेटे ने बताया है कि ये पूरी कहानी सिर्फ दो महिलाओं के बीच लड़ाई की है। यही नहीं उनके बेटे मिखाइल बोरा ने इस मर्डर केस से जुड़े और भी कई बड़े खुलासे किए हैं जिनके सामने आने से इस पूरे केस में आ गया है एक जबरदस्‍त ट्विस्‍ट। आइए जानें क्‍या हैं ये खुलासे।

बेटे ने खोला बड़ा राज  
मिखाइल बोरा ने इस बात को पूरी तरह से साफ कर दिया कि इंद्राणी उनकी और शीना की मां थीं। शीना उनकी बहन नहीं, बेटी थी। उनसे ये पूछने पर कि क्या शीना और इंद्राणी के बीच किसी तरह का कोई मतभेद रहता था, उन्होंने बताया हां, कई बार उनके बीच झगड़े हुए। हालांकि इसके आगे उन्होंने ये बताने से इंकार कर दिया कि दोनों के बीच किसी मुद्दे पर बहस होती थी।
मिखाइल बोरा ने बताया
बोरा ने बताया कि लंबे समय से शीना, उनके और अपने दादी-बाबा के साथ गोवाहाटी में रह रही थी। वहीं इंद्राणी मुंबई में रहती थीं। इसके आगे उन्होंने बताया कि शीना सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ने के लिए मुंबई गई थी। उसके बाद वो वहीं जॉब भी करने लगी। वहीं स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी ने भी इस बात का दावा किया है कि उनकी दूसरी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी ने शीना को अपनी बहन बता कर उनसे मिलवाया था, जबकि असलियत सामने आने पर सब चौंक गए। वो ये कि वह इंद्राणी की बेटी थी। इसके साथ ही एक और खबर ये है कि आईएनएक्स मीडिया की सीईओ रह चुकीं इंद्राणी ने भी अब शीना के मर्डर की बात कबूल कर ली है। महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और इंद्राणी को गिरफ्त में ले लिया। फिलहाल पुलिस इस हत्या को प्रॉपर्टी और ऑनर किलिंग के एंगल से भी देख रही है।
सामने आए ये बड़े सच
1. शीना और राहुल मुखर्जी के बीच थे रिश्ते थे
पीटर मुखर्जी ने बताया कि उनकी शादी को 13 साल हो चुके हैं। शीना और उनके बेटे राहुल के बीच रिश्ते थे। इन दोनों के बीच रिश्तों को लेकर वे दोनों ही खुश नहीं थे। ऐसे में काफी विवादों को देखते हुए बेटे ने बाद में रिश्ता खत्म कर दिया। इस बारे में तीन साल से फैमिली में भी कोई बात नहीं होती थी।

2. इंद्राणी ने बताया कि शीना जा चुकी है यूएस
पीटर मुखर्जी ने बताया कि उन्हें ये बताया गया था कि शीना यूएस चली गई है। लॉस एंजिलिस के उसके फोटो फेसबुक पर दिखाई देते थे। हालांकि उनके पास शीना से कॉन्टेक्ट का कोई जरिया नहीं था।
3. बेटे को पहले ही हुआ था शक
स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर ने बताया कि जब शीना भारत नहीं आ रही थी, तो उनके बेटे ने ये बात कही थी कि पापा कुछ गड़बड़ है। बेटे ने उनको बताया था कि शीना असल में इंद्राणी की बेटी लगती है। उसके कहने के बावजूद उन्होंने उसकी बात को खारिज कर दिया था।
4. अब सामने आया इंद्राणी का बेटा मिखाइल
गुवाहाटी से शीना के भाई मिखाइल बोरा ने मीडिया से बताया कि वह बहुत शॉक हैं। उन्होंने बताया कि इंद्राणी उनकी बहन नहीं मां हैं। इसको साबित करने की उन्हें कोई जरूरत नहीं है। किसी भी जांच में यह बात पूरी तरह से कन्फर्म हो सकती है। अब फिलहाल उन्हें उनकी बहन के लिए इंसाफ चाहिए। इतना ही नहीं मिखाइल ने ये भी बताया कि शीना अकेले ही यूएस गई थी। वह जब भी मां (इंद्राणी) से इस बारे में पूछता था तो वह यही जवाब देती थी कि शीना यूएस में है और खुश है। इससे पहले शीना मुंबई में ही रिलायंस में जॉब करती थी।
एक नजर मर्डर केस पर
मुंबई पुलिस के अनुसार शीना की हत्या 2012 में हुई थी। यह हत्या इंद्राणी और ड्राइवर श्याम दोनों ने मिलकर की थी। अब कहीं जाकर इस हत्या के आरोप में इंद्राणी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस के डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने जानकारी दी कि खार पुलिस ने उन्हें धारा 406/15, 302, 201, 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma