कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में आज सुबह सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। सेना का सर्च आॅपरेशन अभी जारी है।

जवानों ने नजर पड़ते ही मोर्चा संभाल लिया
श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सभी आतंकी हथियारों से लैस थे। इस दौरान  वहां तैनात सेना के जवानों ने नजर पड़ते ही मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने आतंकियों से सरेंडर करने को कहा लेकिन जब आतंकी नहीं माने तो सुरक्षाबलाें ने गोलीबारी शुरू कर दी। ऐसे में आतंकियों ने भी जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी। इस संबंध में श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कलिया ने कहा कि आज सुबह  तंगधार सेक्टर में  लाइन ऑफ कंट्रोल (नियंत्रण रेखा) के पास आतंकियों के घुसने की जानकारी मिली थी।
घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा
कर्नल राजेश कलिया के मुताबिक इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों का घेराव कर लिया गया था। अब तक सुरक्षाबलों की गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर ये किस संगठन के हैं। वहीं सेना ने फिलहाल तंगधार सेक्टर में  सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। यहां और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों का विरोध, कांग्रेस एमएलसी ने किया विधानभवन जाने के लिए बैलगाड़ी पास बनवाने का अनुरोध

CBSE Result : मेघना श्रीवास्तव ने किया टाॅप, 12वीं के स्टूडेंट गूगल पर भी सीधे रोल नंबर डालकर देख सकते हैं रिजल्ट

Posted By: Shweta Mishra