इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस को करीब 582 करोड़ रुपए की टैक्स का नोटिस भेजा है. इससे पहले कंपनी को साल 2005-06 से 2008-09 तक के चार साल की के लिए 1175 करोड़ रुपए के टैक्‍स का नोटिस भेजा गया था.


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नए नोटिस में साल 2009-10 के दौरान कंपनी पर 10.6 करोड़ डॉलर (करीब 582 करोड़ रुपये) की टैक्स देनदारी का दावा किया है. इंफोसिस का कहना है कि वह डिपार्टमेंट के इस नोटिस को कोर्ट में चुनौती देगी. डिपार्टमेंट के पिछले नोटिस पर भी कोर्ट की कार्रवाई शुरू की गई है. कंपनी ने अमेरिकी पूंजी बाजार नियामक (एसईसी) को पिछले सप्ताह दी गई सूचना में कहा कि कंपनी को दो मई 2013 को इंडियन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से साल 2009 की टैक्स देनदारी का नोटिस मिला है. कंपनी इस मामले में सक्षम अपीलीय संस्था में अपील करेगी.  
इससे पहले कंपनी को भेजे गए 21.4 करोड़ डॉलर की टैक्स देनदारी के नोटिस में 6.2 करोड़ डॉलर का ब्याज भी शामिल है. कंपनी पर इस देनदारी का दावा इनकम टैक्स लॉ की धारा 10ए के तहत क्लेम किए गए डिडक्शन में इनकम के एक हिस्से को शामिल नहीं करने के मामले में किया गया है. डिडक्टेबल इनकम का निर्धारण कंपनी के एक्सपोर्ट बिजनेस और टोटल बिजनेस के अनुपात के आधार पर होता है.

Posted By: Garima Shukla