सांसद और डीएम ने चलाया फावड़ा प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो तालाब खुदाई का लक्ष्य

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जलदोहन के साथ ही औसत से कम बारिश होने के कारण आज वर्षा जल का संचयन और संरक्षण दोनों जरूरी हो गया है। इसलिए अधिक से अधिक वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए जिले में तालाब खुदाई का अभियान शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत शनिवार को कौडि़हार विकास खंड के महरुडीह गांव से हुई। जहां सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायक विक्रमाजीत मौर्य, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने तालाब खुदाई के लिए श्रमदान किया।

जल जीवन की मूलभूत जरूरत
सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल ने कहा कि जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। इसलिए जल संरक्षण जरूरी है। कम से कम दो-दो तालाब प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खुदवाकर जल का संरक्षण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले पर्याप्त बारिश होती थी, इसलिए जल के संरक्षण का दबाव कम था। बढ़ते जल दोहन बढ़ते जनसंख्या दबाव, ग्लोबल वार्मिंग एवं जल के अंधाधुंध दोहन से भूगर्भ का जल स्तर निरन्तर नीचे गिरता जा रहा है, जो चिंता का विषय है।

Posted By: Inextlive