Ranchi : रांची को भी एथलेटिक्स का जोनल सेंटर बनाने की जरूरत है ताकि यहां के एथलीट्स को अपने टैलेंट को दिखाने और निखारने का मौका मिल सके. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अरुण केसरी ने थर्सडे को रांची में ये बातें कही. उन्होंने बताया कि नेशनल इंटर जोनल एथलेटिक्स मीट की मेजबानी भी रांची को दी गई है. यह मीट इस साल सितंबर में आयोजित होगा.


चुने जाएंगे तीन सौ एथलीट्सएफआई के अरुण केसरी ने कहा कि रांची में हाल ही में आयोजित नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट काफी सफल रहा है। इस मीट के दौरान कुछ ऐसे एथलीट्स उभरकर सामने आए, जिनसे देश को फ्यूचर में काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने बताया कि इसी साल अप्रैल में नेशनल डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट काआयोजन हरिद्वार में किया जाएगा। इस मीट के जरिए 300 प्लेयर्स सेलेक्ट किए जाएंगे, जिनके लिए डेढ़ महीने का कोचिंग कैंप लगाया जाएगा। देश के चार जोन में आयोजित होनेवाले हर कैंप के लिए 75-75 एथलीट्स सेलेक्ट किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive