इंटरनेशनल फोरम पर एक बार फिर जागरण प्रकाशन लिमिटेड जेपीएल के बाइलिंग्वल कांपैक्ट साइज डेली आई नेक्स्ट ने बड़ी सफलता हासिल की है.


आई नेक्स्ट रिटेल मास्टर को इनमा अवार्डआई नेक्स्ट के ‘रिटेल मास्टर’ इनीशिएटिव को इनमा अवार्ड्स की ‘एडवरटाइजिंग सेल्स एंड रिटेंशन’ कैटेगरी में सेकेंड प्लेस हासिल हुआ है. यही नहीं इंडियन सबकांटिनेंट से जागरण प्रकाशन लिमिटेड ने इनमा अवाड्र्स 2013 में सबसे अधिक तीन पुरस्कार हासिल कर एक बार फिर अपना परचम लहराया है. जेपीएल के दैनिक जागरण, नई दिल्ली व इंग्लिश डेली मिड डे को अलग-अलग कैटेगरी में सेकेंड प्राइज मिले हैं. इनमा अवार्ड्स की घोषणा 30 अप्रैल को न्यूयार्क में संपन्न 83वीं एनुअल इनमा वल्र्ड कांग्रेस में की गई. इंटरनेशनल न्यूज मीडिया एसोसिएशन (इनमा) दुनिया की प्रमुख न्यूज मीडिया कंपनीज की एसोसिएशन है. 80 से अधिक देशों के करीब 5000 सदस्य इनमा से जुड़े हैं.दैनिक जागरण और मिड डे को भी अवार्ड


जेपीएल की तरफ से सीईओ व एडिटर संजय गुप्त और डायरेक्टर भरत गुप्त ने यह प्राइज प्राप्त किए. एमएमआई की सीईओ सुकीर्ति गुप्ता भी अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद रहीं. ‘रीडरशिप यूसेज ऑफ द प्रिंट पब्लिकेशन’ कैटेगरी में दैनिक जागरण, नई दिल्ली को ‘हाउ मच मोर टाइम डस झारखंड नीड: अवेकनिंग ए स्टेट’ को सेकेंड प्राइज दिया गया. जेपीएल के ही एक अन्य डेली मिड डे को ‘डिजिटल ऑडियंस यूसेज एंड इंगेजमेंट’ कैटेगरी में सेकेंड प्राइज मिला है.

आई नेक्स्ट को तीन बार पहले भी मिले अवार्डन्यूज मीडिया ब्रांड्स की मार्केटिंग के लिए दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इनमा अवाड्र्स 1935 से प्रदान किए जा रहे हैं. इस बार विनर्स का फैसला दुनिया के 13 देशों के मीडिया व एडवरटाइजिंग एग्जीक्यूटिव्स के पैनल द्वारा किया गया था. इसके पहले भी आई नेक्स्ट ने 3 बार इनमा अवार्ड्स जीते हैं. साल 2011 में आई नेक्स्ट की एक्टिविटी ‘बाइकॉथन’ को ‘मार्केटिंग सॉल्यूशंस फॉर एडवरटाइजिंग क्लाइंट्स’ कैटेगरी में फस्र्ट प्राइज मिला था. इसी साल ब्रांड अवेयरनेस कैटेगरी में ‘फ्रेश एंड क्रेजी’ एक्टिविटी ने सेकेंड प्राइज हासिल किया था. इस कैटेगरी का थर्ड प्राइज भी आई नेक्स्ट को ही मिला था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh