-इनर रिंग रोड के एक हिस्से के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ

-किला परीक्षितगढ़ रोड को मवाना रोड से जोड़ेगा 45 मीटर चौड़ी सड़क

- गंगानगर से मवाना रोड तक 45 मीटर चौड़ी और करीब 2 किमी लंबी सड़क का निर्माण पहले हो चुका है।

- इससे हापुड़ रोड से मवाना रोड तक वैकल्पिक इनर रिंग रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होगा।

- वैकल्पिक इनर रिंग रोड से सड़कों से ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

- हापुड़ रोड से हाजीपुर के समीप से शुरू हो रही इस 45 मीटर सड़क का जागृति विहार तक एमडीए ने निर्माण कराया है

- जबकि जागृति विहार से गढ़मुक्तेश्वर रोड तक सड़क का निर्माण आवास विकास ने कराया है।

- गढ़ रोड से किला परीक्षितगढ़ रोड तक सड़क निर्माण एमडीए ने कराया है

- वहीं परीक्षितगढ़ रोड से मवाना रोड के बीच भी सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा।

Meerut । जल्द ही शहरवासी इनर रिंग रोड पर भर्राटा भर सकेंगे। दरअसल, कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार के निर्देश पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने 45 मीटर चौड़ी इस सड़क के बचे हिस्से के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है। करीब एक किमी का यह हिस्सा बनने के बाद हापुड़ रोड से मवाना रोड तक इनर रिंग रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा और शहर की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

पाइप लाइन में परियोजना

सूबे में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में इनर रिंग रोड की कई मंचों से घोषणा की तो वहीं पिछले दिनों एमडीए के स्थान पर पीडब्ल्यूडी को रिंग रोड निर्माण के लिए नोडल एजेंसी घोषित कर दिया गया। फिलहाल रिंग रोड का निर्माण कार्य पाइप लाइन में है और सरकार की ओर से परियोजना के निर्माण की दिशा में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में प्राधिकरण का यह प्रयास दिनोंदिन शहर की सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव को कम करेगा।

---

किली परीक्षितगढ़ से मवाना रोड की ओर करीब एक किमी लंबे और 45 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इस दूरी तक सड़क के निर्माण के बाद इस रोड को वैकल्पिक इनर रिंग रोड के तौर पर प्रयोग में लाया जा सकता है।

-साहब सिंह, उपाध्यक्ष, एमडीए

Posted By: Inextlive