-आज मुजफ्फरपुर में उपस्थित होने का दिया निर्देश

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

र्रून्स्नस्नन्क्त्रक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: बालिका गृह यौन ¨हसा मामले के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के चचेरे भाई एवं बालिका गृह का संचालन करने वाले एनजीओ सेवा संकल्प व विकास समिति के सचिव रमेश कुमार से गुरुवार को सीबीआइ ने घंटों पूछताछ की। इसके लिए उसे पटना बुलाया गया था। दो शिफ्टों में हुई पूछताछ के बाद शाम में उसे छोड़ा गया। उसे शुक्रवार को मुजफ्फरपुर सीबीआइ के कैंप कार्यालय में वरीय अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। हालांकि उससे सीबीआइ ने क्या पूछताछ की इसका पता नहीं चल पाया है। रमेश कुमार दिल्ली में प्राइवेट फर्म में नौकरी करता है। सेवा संकल्प व विकास समिति के सचिव के रूप में नाम सामने आने के बाद इससे पहले सीबीआइ दिल्ली में उससे पूछताछ कर चुकी है। उसके हस्ताक्षर के कई नमूने भी लिए गए थे।

जिला दंडाधिकारी ने भी दी थी नोटिस

सेवा संकल्प व विकास समिति और ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति की जब्ती को लेकर समाहर्ता व जिला दंडाधिकारी के कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने के लिए रमेश को भी नोटिस मिला था। उसकी ओर से मौजूद अधिवक्ता सुधीर ओझा ने पक्ष रखते हुए कहा था कि सेवा संकल्प व विकास समिति से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

Posted By: Inextlive