AGRA: पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन यानि समुद्री लुटेरे ने एक ओर जहां समुद्र में आतंक मचा रखा है उसी तरह सिटी के हाइवे पर भी लुटेरे आतंक का पर्याय बन चुके हैं. पुलिस के खौफ से बेपरवाह ये बदमाश बदस्तूर मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. रात के अंधेरे में बदमाश सूनसान सड़क पर कहर बरपा रहे हैं. हथियारों के बल पर यह सरेराह लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सैटरडे नाइट को मथुरा हाइवे पर बदमाशों ने हथियारों के बल पर आगरा के एक जनरेटर व्यवसायी के साथ लूट कर मौके से फरार हो गए.

किया ओवरटेक
हरीपर्वत विजय नगर निवासी जनरेटर व्यवसायी अशोक गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता की बेलनगंज में जनरेटर की फैक्ट्री है। सैटरडे को अशोक अपनी रिट्स कार नंबर यूपी 80 बीक्यू 6739 से बेटी को छोडऩे नोएडा गए हुए थे। उनके साथ उनकी पत्नी विमलता और ड्राइवर सुखवीर भी था। नोएडा से लौटते समय बदमाशों ने व्यवसायी के साथ लूट को अंजाम दे डाला। देर रात करीब दो बजे मथुरा हाइवे थाने के पास लाल कलर की सेंट्रो कार सवार पांच बदमाशों ने अशोक की सेंट्रो कार को ओवरटेक कर लिया। तीन बदमाशों ने कार से उतरकर अशोक की पत्नी विमलता और ड्राइवर सुखबीर की कनपटी पर पिस्टल तान दी। अपने आपको हथियारबंद बदमाशों से घिरा देख अशोक और विमलता ने अपने पास रखे 25 हजार रुपए और लाखों रुपए की ज्वैलरी उनके हवाले दी।
यातनाएं भी दी बदमाशों ने 
जेनरेटर व्यवसायी अशोक और उनकी पत्नी को लूटने के बाद भी बदमाशों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। बदमाश अशोक, विमलता और सुखबीर को कोसी के पास स्थित अखकरपुर के जंगलों तक ले गए और वहां पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। यहां तक कि बदमाशों ने तीनों लोगों से जूते तक उतरवा लिए। बदमाशों का जब इतने पर भी मन नहीं भरा तो वे जेनरेटर व्यवसायी अशोक की रिट्स कार को भी अपने साथ ले गए।
तोड़ गए सिम कार्ड और बैटरी
व्यवसायी से कार, नकदी और ज्वैलरी उड़ाने के बाद शातिर बदमाशों ने अशोक और सुखबीर के मोबाइल फोन्स के सिम काड्र्स के साथ बैटरियों को भी तोड़ डाला। जब बदमाशों का यह सुनिश्चित हो गया कि अब वह कोई सबूत पीछे नहीं छोड़ जा रहे हैं तो वे सेंट्रो और रिट्स, दोनों कारों को लेकर फरार हो गए। घटना से परेशान जेनरेटर व्यवसायी अशोक पत्नी विमलता और ड्राइवर सुखबीर के साथ रोड पर आए। उन्होंने सुखबीर पर पड़ी एक्ट्रा सिम कार्ड से घरवालों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर व्यापारी का बेटा अंकुश तुरंत अपने पेरेंट्स के पास पहुंच गया। पुलिस को जानकारी देने के बाद भी उसने कोई स्टेप नहीं लिया। मगर, आलाधिकारियों के हस्तक्षेप करने के बाद पुलिस ने व्यापारी से तहरीर ले ली है।

OLD CASES:

10 मई सिकंदरा हाइवे पर कारोबारी से लाखों की लूट
25 मई ग्वालियर रोड रोहता नहर के पास गाड़ी लूटी
छह जून आगरा-फिरोजाबाद रोड पर कार सवार बदमाशों ने की लूटपाट
19 जुलाई सिकंदरा के पास कार ड्राइवर से 10 हजार रुपए लूटे
28 जुलाई सैंया रोड पर कार लूटी
23 अगस्त ग्वालियर रोड पर सेवला के पास व्यापारी से एक लाख लूटे
11 सितंबर को तीन बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर की लूटपाट
24 सितंबर को फतेहपुर सीकरी हाइवे पर बदमाशों ने दूध व्यापारी से दो लाख की लूट की
14 अक्टूबर खंदौली रोड हाइवे पर रिटायर्ड टीचर के साथ लाखों की लूट
27 अक्टूबर को आगरा-मथुरा हाइवे पर बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लाखों लूटे
सात नवंबर को सैंया हाइवे पर बदमाशों ने पिता पुत्र को बंधक बनाकर स्कूटर और गाड़ी लूटी
दो दिसंबर को आगरा मथुरा हाइवे पर इंडिका चालक को बंधक बनाकर उसकी कार लूट ले गए।

REPORT BY- ARUN SRIVASTAVA

Posted By: Inextlive