DEHRADUN : हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने मंडे को को दून के तीन कॉलेज का निरीक्षण किया। डिपार्टमेंट की स्पेशल टीम ने डीएवी, डीबीएस व डीडब्ल्यूटी कॉलेज की लैब्स और लाइब्रेरी जैसी अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। स्टेट में हायर एजुकेशन के खस्ताहालत को देखते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। जिसके तहत कोर्ट ने यूजीसी के मानकों के अनुरूप व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें अनुमन्य संख्या पर एडमिशन, टीचर्स द्वारा रेगुलर पांच घंटे पढ़ाना जैसी बातें शामिल हैं। कोर्ट के निर्देशानुसार डिपार्टमेंट को तीन महीने में भविष्य से संबंधित खाका भी कोर्ट में रखना है। जिसमें मौजूदा हालात, और क्वॉलिटी एजुकेशन और उसमें सुधार के प्लान्स शामिल हैं। मंडे को हायर एजुकेशन डायरेक्टर डा। मुकुल पंत व डिप्टी डायरेक्टर डा। एनपी महेश्वरी ने इन डीएवी, डीबीएस व डीडब्ल्यूटी का इंस्पेक्शन किया। इंस्पेक्शन में टीम ने व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी जुटाई। टीम ने कम्प्यूटर लैब, क्लास रूम्स, लाइब्रेरी, लैबोरेट्रीज का भी इंस्पेक्शन किया।

Posted By: Inextlive