बच्चों के रहने की व्यवस्था देखी, संख्या और उनकी स्थिति की जानकारी ली

ALLAHABAD: बिहार के मुजफ्फरपुर कांड के बाद प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के शेल्टर होम के निरीक्षण का निर्देश दिया। इसी के क्रम में सोमवार को अधिकारियों ने खुल्दाबाद स्थित शेल्टर होम का निरीक्षण किया। सीडीओ सैमुअल पाल एन के नेतृत्व में जांच दल की टीम ने यहां मिली गंदगी पर नाराजगी जताई। अधिकारियों ने वहां मौजूद बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ उनकी स्थिति की जानकारी ली। पता चला यहां कुल 34 बच्चें हैं। इस दौरान एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शिशु गृह का भी किया निरीक्षण

सीडीओ ने खुल्दाबाद में स्थित शिशु गृह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के रेग्यूलर हेल्थ चेकअप आदि की जानकारी ली। अधिकारियों ने उन सभी बच्चों की हालत भी जानी, जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। खासतौर पर ऐसे बच्चों की डिटेल ली, जो काफी गंभीर स्थिति में हैं। शिशु गृह में ऐसे बच्चों की संख्या छह है। कुछ दिन पहले ही करीब तीन माह पहले गंभीर अवस्था में आए बच्चों की मौत से जुड़ी जानकारी भी ली। देर रात आशा ज्योति केन्द्र का भी निरीक्षण अधिकारियों ने किया।

Posted By: Inextlive