- केंद्रों पर मोबाइल के साथ ड्यूटी कर रहे 6 कक्ष निरीक्षकों के मोबाइल हुए जप्त

- अलग-अलग केंद्रों में ड्यूटी कर रहे 10 विषय शिक्षक किए गए कार्यमुक्त

- संयुक्त शिक्षा निदेशक ने चार परीक्षा केंद्रों में की चे¨कग

- पहली पाली में दो और दूसरी पाली में पकड़े गए तीन नकलची

UNNAO:

संयुक्त शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को जनपद के चार परीक्षा केंद्रों में औचक निरीक्षण करके हाईस्कूल गृह विज्ञान की एक छात्रा को नकल सामग्री के साथ पकड़ा। वहीं अलग- अलग तीन परीक्षा केंद्रों में क्0 विषय शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करते पकड़े जाने पर कार्य मुक्त कर दिया। उन्होंने एक परीक्षा केंद्र में म् कक्ष निरीक्षकों को चालू हालत में मोबाइल फोन रखने पर उनके मोबाइल फोन को जिला विद्यालय निरीक्षक के हवाले कर दिए। उन्होंने दो परीक्षा केंद्रों में दो कक्ष निरीक्षकों को बिना आई कार्ड के ड्यूटी करते पकड़ा है। जेडी के निरीक्षण से यहां के परीक्षा केंद्रों में हड़कंप सा मचा रहा। वहीं दूसरी ओर सचल दल द्वारा एक परीक्षा केंद्र में हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान एक छात्र को नकल करने के दौरान पकड़ा गया है। दूसरी पाली में हुई इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र में पुरवा के एमआरआरएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में नकल करने के दौरान तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है।

संयुक्त शिक्षा निदेशक सुत्ता सिंह ने बोर्ड परीक्षा के दौरान आर्यावर्त गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजेहरा सोहरामऊ परीक्षा केंद्र का सुबह की पाली में निरीक्षण किया। यहां हाईस्कूल गणित व प्रारंभिक गणित तथा गृह विज्ञान की परीक्षा संचालित थी। इस केंद्र में उन्हें जहां तीन विषय शिक्षक ड्यूटी करते मिले, जिन्हें उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया। साथ ही केंद्र व्यवस्थापक को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी हाल में विषय शिक्षकों से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी न कराई जाए। वहीं इसी केंद्र पर उन्हें छह कक्ष निरीक्षकों के पास चालू हालत में मोबाइल फोन मिले, जिन्हें उन्होंने डीआईओएस के हवाले कर दिया। साथ ही कहा कि परीक्षा केंद्र में किसी भी कक्ष निरीक्षक के पास मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए। उन्होंने इसके बाद श्यामलाल इंटर कॉलेज नवाबगंज परीक्षा केंद्र में जाकर एक विषय शिक्षक को ड्यूटी से कार्य मुक्त किया व एक कक्ष निरीक्षिका को बिना आई कार्ड के ड्यूटी करते पाया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से कहा कि किसी को भी बिना आई कार्ड के परीक्षा केंद्र पर कार्य न करने दिया जाए। इसी तरह उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज चमरौली का निरीक्षण किया। यहां भी एक कक्ष निरीक्षक बिना आई कार्ड के ड्यूटी करते मिला। उन्होंने निर्देशों का पालन कड़ाई से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके पश्चात अटल बिहारी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में पहुंच कर हाई स्कूल गृह विज्ञान की एक छात्रा को नकल सामग्री के साथ पकड़ा। वहीं दूसरी ओर सचल दल के रामचंद्र सिंह ने सुबह पाली में शिवाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगंज में हाई स्कूल गणित की परीक्षा दे रहे एक छात्र को नकल करने के दौरान पकड़ा है। वही दूसरी पाली में हुई इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र में गुरुवार को पुरवा के एमआरआरएस इंटर कालेज परीक्षा केंद्र में नकल करने के दौरान तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम प्रभारी केएस त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने बताया कि नकल करते पकड़े गए सभी परीक्षार्थी केएनपीएन इंटर कालेज के संस्थागत छात्र हैं। इन्हें परीक्षा केंद्र एमआरआरएस इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक यदुवेंद्र सिंह द्वारा फिजिक्स के द्वितीय प्रश्न पत्र में नकल करते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

Posted By: Inextlive